कॉमन सर्विस सेंटर से लाड़ली लक्ष्मी योजना की सुविधा भी दिलायें- प्रभारी मंत्री
ई-डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा
ग्वालियर 05 फरवरी 10। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि ई-डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट के तहत जिले में खोले जा रहे '' कॉमन सर्विस सेंटर'' के अमले को व्यवहारिक प्रशिक्षण अवश्य दिलायें, जिससे आम आदमी को इस सेंटर से सुगमता से वांछित सुविधायें मिल सके। श्री मलैया डिस्ट्रिक ई-गवर्नेंस सोसाइटी की सामान्य सभा की प्रथम बैठक में जिले में प्रोजेक्ट के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर खोले जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर'' की सेवाओं में लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं को शामिल करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में विधायकगण सर्वश्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मदन कुशवाह व श्रीमती इमरती देवी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मेप आईटी (मध्यप्रदेश एजेन्सी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉनी) के संचालक श्री अनुराग श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन व श्री वेद प्रकाश, वन संरक्षक श्रीमती समिता राजौरा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित साधारण सभा के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग द्वारा मिशन मोड प्रोजेक्ट के रूप में मध्य प्रदेश के पांच जिलों को ''ई डिस्ट्रिक पायलेट प्रोजेक्ट'' के रूप में चयनित किया हैं, जिनमें ग्वालियर जिला भी शामिल हैं। मेप आईटी के संचालक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि ई डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट का प्रमुख उद्देश्य आम आदमी को अपनी पहुँच में त्वरित गति से सरकार द्वारा प्रदत्त नागरिक सुविधायें मुहैया कराना है। इस प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत पर निजी कंपनियों के सहयोग से कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इन सेंटरों से नागरिक सुविधायें मुहैया कराने के लिये विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। यह सेंटर स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क से सीधे जोड़े जायेंगे। साथ ही सेंटर की गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिये भी एक सॉफ्टवेयर तैया किया गया है, जिसके माध्यम से जिले से लेकर राजधानी तक ई डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग की जा सकेगी। बैठक में बताया गया कि '' कॉमन सर्विस सेंटर '' के माध्यम से 44 प्रकार की सेवायें मुहैया कराई जायेंगी।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर बहुत कुछ जिले में पूर्व से कार्यरत ' जनमित्र समाधान केन्द्रों'' की तर्ज पर कार्य करेंगे। उन्होंने बातया कि जिले के घाटीगांव विकास खण्ड में संचालित 12 जनमित्र समाधान केन्द्रों के माध्यम से करीबन साढ़े बारह हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई साधारण सभा की बैठक में जिले में ई-डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री वेद प्रकाश को मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सदस्य सचिव के रूप में नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही हार्डवेयर, डाटा डिजिटाइजेशन, फर्नीचर एवं विद्युतीकरण आदि कार्य कराने के लिये वोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को अधिकृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें