आई. टी. एम. कालेज का आकस्मिक निरीक्षण
ग्वालियर, 3 फरवरी 2010 / आई.टी.एम. इंजीनियरिंग कालेज सिथोली ग्वालियर में चल रही परीक्षा का सेवा निवृत्त डिप्टी कमिश्नर श्री बी.के. शर्मा एवं सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री विश्वनाथ दुबे ने आज आकस्मिक निरीक्षण किया । जिसमें कुल चार प्रकरण दर्ज कर भोपाल भेजे गये । इन अधिकारियों द्वारा आई.टी.एम. कालेज के अब तक नौ प्रकरण दर्ज कर भोपाल भेजे जा चुके हैं ।
उल्लेखनीय है कि राजीव गाँधी प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय के माध्यम से एम.आई.टी.एस. ग्वालियर द्वारा श्री शर्मा एवं श्री दुबे को प्रेक्षक के रूप में अधिकृत किया गया है । प्रेक्षक द्वय द्वारा आज आई.टी.एम. कालेज के निरीक्षण के दौरान एक मोबाइल जप्त कर यू.एफ.एम. प्रकरण दर्ज कर भोपाल भेजा । इसी प्रकार ई.सी. एवं एम.ई. के छात्रों के नकल के तीन प्रकरण पंजीबध्द कर भोपाल भेजे गये । इस प्रकार कुल चार प्रकरण भोपाल भेजे गये। इसके पूर्व अधिकारियों के दल ने 5 मोबाइल जप्त कर भोपाल भेजे थे । आई.टी.एम. कालेज के अब तक कुल 9 प्रकरण दर्ज कर भोपाल भेजे जा चुके हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें