7 फरवरी से 9 फरवरी तक पल्स पोलियो का द्वितीय चरण
ग्वालियर, 3 फरवरी 2010 / राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 7 फरवरी से 9 फरवरी तक सम्पन्न होगा । अभियान को सफल बनाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने सहयोग करने की सभी से अपील की है ।
डा. शिंगवेकर ने कहा है कि पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य शासाकीय विभाग, अशासकीय संस्थाएँ तथा स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होगी । उन्होंने अपेक्षा की है कि पल्स पोलियो अभियान के लिये अपने आस पास के लोगों को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक यथासंभव सहयोग करने के लिये प्रेरित करे, जिससे प्रथम दिवस बूथ पर दवा पिलाने हेतु अधिक से अधिक बच्चों को एकत्रित किया जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें