शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

7 फरवरी से 9 फरवरी तक पल्स पोलियो का द्वितीय चरण

7 फरवरी से 9 फरवरी तक पल्स पोलियो का द्वितीय चरण

ग्वालियर, 3 फरवरी 2010 / राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 7 फरवरी से 9 फरवरी तक सम्पन्न होगा अभियान को सफल बनाने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने सहयोग करने की सभी से अपील की है

       डा. शिंगवेकर ने कहा है कि पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य शासाकीय विभाग, अशासकीय संस्थाएँ तथा स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होगी । उन्होंने अपेक्षा की है कि पल्स पोलियो अभियान के लिये अपने आस पास के लोगों को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक यथासंभव सहयोग करने के लिये प्रेरित करे, जिससे प्रथम दिवस बूथ पर दवा पिलाने हेतु अधिक से अधिक बच्चों को एकत्रित किया जा सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: