जिला चिकित्सालय मुरार में सुविधाओं के विस्तार के लिये हुए महत्वपूर्ण निर्णय
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 05 फरवरी 10। जिला चिकित्सालय मुरार में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिये आज जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई बैठक में विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री मदन कुशवाह व श्रीमती इमरती देवी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर व जिला चिकित्सालय मुरार की सिविल सर्जन डॉ. निधि व्यास समेत साधारण सभा के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर जिला चिकित्सालय मुरार के लिये जनरेटर व इन्वर्टर सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के लिये धनराशि का अनुमोदन किया गया, जिसमें पैथॉलोजी रियजेंट व एक्स-रे फिल्म, सिरिंज इत्यादि सामग्री शामिल हैं। जिला चिकित्सालय मुरार परिसर में जनभागीदारी योजना से प्राइवेट वार्ड बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। मरीजों व उनके अटेण्डर की सुविधाओं के लिये सांची मिल्क पॉर्लर व कैण्टीन खोलने की स्वीकृति बैठक में दी गई। यह कैण्टीन नीलामी के माध्यम से ठेके पर संचालित कराई जायेगी। जिला चिकित्सालय से जुड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुल्लपुर, शासकीय अस्पताल ठाठीपुर व पोषण पुनर्वास केन्द्र ठाठीपुर में विभिन्न कार्यों व मरम्मत के लिये भी राशि की मंजूरी दी गई। प्रदेश स्तर पर कुपोषण निवारण में नाम कमा चुके पोषण पुनर्वास केन्द्र ठाठीपुर में कम्प्यूटर, गीजर, टीव्ही. व वाटर कूलर की मंजूरी भी साधारण सभा ने दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें