शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

मेयर-इन-कांउसिल में बजट चर्चा शुरू

मेयर-इन-कांउसिल में बजट चर्चा शुरू

ग्वालियर दिनांक- 03.02.2010& मेयर-इन-कांउसिल में नगर निगम के वर्ष 2010-2011 के बजट पर चर्चा की गई। बजट पर चर्चा के लिये अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मेयर-इन-कांउसिल की बैठक चली। आज की बैठक में चिड़ियाघर, उद्यान, अग्निशमन, विद्युत, कार्यशाला, शिक्षा, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति एवं पुनर्वास एवं नियोजन विभागों के विभिन्न मदों पर चर्चा की गई। बैठक में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित निगम तथा मेयर-इन-कांउसिल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

       आज की बैठक में मेयर-इन-कांउसिल के सभी सदस्यों को निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा उनके विभाग से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं तथा विभाग के अंतर्गत होने वाले विभिन्न मदों की विस्तृत जानकारी दी तथा आगामी वर्ष की आवश्यकताओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: