17 वी अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से ए पुलिस एकादश व शासकीय प्रेस सेमी फाइनल में।
ग्वालियर दिनांक-03.02.2010- नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित 17 वी अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गये मैंच में पुलिस एकादश और शासकीय प्रेस एकादश ने विजय दर्ज कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। पुलिस एकादश ने प्रणय नागवंशी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जहां जीवाजी विश्वविद्यालय पर 9 विकेट से जीत दर्ज की वही शासकीय प्रेस एकादश ने वन विभाग को 10 विकेट से पराजित किया।
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के पांचवे दिन पुलिस एकादश ने जीवाजी विश्वविद्यालय के खिलाफ टॉस जीतकर विपक्षी जीवाजी को पहले बल्लेवाजी करने को आमंत्रित किया। जीवाजी की शुरूआत अच्छी नही रही उसके दोनो ही प्रारंभिक बल्लेवाज मात्र 16 रन के स्कोर पर पवेलियन लोटे। नीरज बाथम 05 रन के निजी स्कोर पर राजेश शर्मा की गेंद के शिकार हुए। अकील कुरैंशी भी जल्दी राघवेन्द्र की एक बाहर जाती हुई गेंद को छोड़ बैंठे और गेंद सीधी तीसरी स्लिप में खडे संतोष के हाथों में थमा बैंठे। तीसरे विकेट की साझेदारी में प्रवेश पाडेंय और विनोद जाटव ने 27 रन जो कि जीवाजी विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी साझेदारी रही। प्रवेश पाडेंय ने 2 चोको की मदद से 11 रन बनाये, अजय भदौरिया ने घनश्याम के हाथों लपकवाया, विनोद जाटव ने सर्वाधिक 21 रन बनाये जिसमें 3 चौके जडे। उन्हें विनोद गोर की गेंद पर प्रणय नागवंशी ने स्टंप किया, इसके अलावा सुल्तान खांन ने 8 और आकाश अष्टाना ने 9 रन की पारी खेली, अन्य कोई भी बल्लेवाज विकेट पर टिक कर नही खेल सका। इस प्रकार जीवाजी की टीम 14 अतिरिक्त रन की मदद से 83 रन बनाकर सिमट गई।
पुलिस एकादश की ओर से विनोद गोर ने 3 अजय भदौरिया व मानपाल सिंह ने 2-2 विकेट और राघवेन्द्र व राजेश शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया, जबावी पारी में पुलिस एकादश ने प्रणय नागवंशी के नावाद 33 गेंदो में बने 37 रनों की बदोलत 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर विजय हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। नागवंशी ने अपनी धुंआधार पारी में 6 खूबसूरत चौके जडे उन्हें मैन ऑफ द मैंच घोषित किया गया। घनश्याम जाट ने 20 गेंदो पर 5 चौको की मदद से 29 रन बनाये उन्हें प्रवेश पाडेंय ने बोल्ड किया । अजय भदौरिया 5 रन बनाकर अविजिय रहे । मैंच से पूर्व पुलिस कप्तान ए.साई मनोहर ने यहां दोनो टीमों से परिचय प्राप्त कर मैंच का शुभारंभ कराया, वही पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार ने मैंच के पूरे टाईम तक खेल का लुप्त उठाते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
आज खेले गये दूसरे मैंच में शासकीय प्रेस एकादश ने वन विभाग को एक तरफा 10 विकेट से रोंदा । शासकीय प्रेस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया उनके कप्तान को यह फैसला उस वक्त सही सावित हुआ जब वन विभाग की टीम 87 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। वन विभाग के भुवनेश शर्मा 28 और प्रेम प्रकाश छापरिया 18 रन के अलावा कोई भी बल्लेवाज दो अंको में नही पहुंच सका। प्रेस एकादश की ओर से सोनू कर्मग ने 3, नरेश सेन 2, रवि पाटनकर व अतुल दीक्षित ने 1-1 विकेट लिया। जबावी पारी में शासकीय प्रेस ने बिना किसी नुकसान के विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया । प्रारंभिक बल्लेवाज मनीष रजक व संदेश जगताप ने क्रमश 47 और 36 रन की नाबाद पारी खेली। मनीष रजक को मेन ऑफ द मैंच चुना गया है।
नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि कल 4 फरवरी को प्रात: 10 बजे स्कूली शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग मुरैना के बीच मैंच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें