शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

नगर निगम के कर्मचारी आएं समय पर, चारों क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश

नगर निगम के कर्मचारी आएं समय पर, चारों क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश

निगमायुक्त ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

ग्वालियर दिनांक 03.02.2010- नगर निगम के मुख्यालय पर कल से बायोमेट्रिक मशीन से कर्मचारियों की हाजरी ली जाएगी। यह आदेश निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज विभिन्न विभागों की समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा को दिए तथा प्रयोग के तौर पर चार अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों पर भी बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए। जिससे सभी कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित की जा सके। बैठक के दौरान निगमायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा निगम के सभी विभागों में लम्बित पडे विभिन्न प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके समय-सीमा में निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यो में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा उनके भी यथाशीघ्र्र निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा सर्वप्रथम निगम के विभिन्न विभागाें में चल रहे समय सीमा प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने विभागवार अधिकारियों से सभी विभागों में चल रहे विभिन्न कार्यो की प्रगति के बारे जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय सीमा के अंर्तगत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त ने महाराज बाडे से अतिक्रमण्ा हटाने एवं ठेले वालों को हाकर्स जोन में भेजने तथा मुरार क्षेत्र के प्रमुख बाजारों से भी अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र ंसिह भदौरिया को दिए। वहीं रेल्वे स्टेशन के पास स्थित एनसीसी महिला कॉलेज के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के कार्य को 8 फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश अधीक्षणयंत्री श्री कुलश्रेष्ठ को दिए जिससे वहां की बाहर वाली दीवार को तोड़कर सड़क चौडीकरण का कार्य पूर्ण कराया जा सके। वहीं ऊटपुल के निर्माण के चलते डायवर्ट किये गये यातायात को देखते हुए सभी संबंधित मार्गों से तत्काल अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश निगमायुक्त डा शर्मा ने उपायुक्त राजस्व को दिए।

निगमायुक्त द्वारा एडीबी विभाग को गैर घरेलू नल कनेक्शनों पर 1100 बल्क मीटर लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्व एडीबी विभाग द्वारा अभी तक मात्र 809 बल्क मीटर लगाये गये हैं। निगमायुक्त द्वारा एडीबी के सहायक परियोजना अधिकारी बलवीर ंसिह सिकरवार को आगामी 28 फरवरी तक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया गया है कि लधेड़ी का स्लॉटर हाऊस निर्मित हो गया है तथा लधेड़ी पर बनी दुकानों का विक्रय भी किया जाना है। निगमायुक्त द्वारा उक्त दोनों कार्य शीघ्र प्रांरभ किये जाने के निर्देश दिये गये। मुरार शमशान घाट की सड़क की दुर्दशा के क्रम में निगमायुक्त द्वारा अधीक्षणयंत्री जनकार्य से पूछताछ की गई। अधीक्षणयंत्री जनकार्य द्वारा बताया गया कि मुरार शमशान घाट रोड पर डब्ल्यू.बी.एम. का कार्य चल रहा है शीघ्र डाम्बरीकरण का कार्य पूर्ण किया जावे।

महापौर महोदय की घोषणा अनुसार गजराराजा स्कूल में महापौर द्वारा जनसुविधायें विकसित किये जाने के लिये एस्टीमेट बनाने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा बैठक में दिये गये।

निगमायुक्त द्वारा तिघरा पर बन रहे नवीन फिल्टे्रशन प्लांट के लिये स्टाफ की व्यवस्था किये जाने हेतु शासन को पत्र भेजे जाने हेतु कार्यपालनंयनी पी.एन. गौड़ को निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि नवीन फिल्टे्रशन प्लांट पूर्णता की ओर है अत: इसके लिये अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता होगी अत: अतिरिक्त स्टाफ का प्रस्ताव शासन को शीघ्र अतिशीघ्र भेजा जावे। इस संबंध में निगमायुक्त द्वारा पीएचई के प्रमुख सचिव से भी दूरभाष पर चर्चा की।

लक्कड़खाना रोड पर चले रहे डाम्बरीकरण के विषय में प्रगति की जानकारी चाहने पर अधीक्षणयंत्री कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया गया कि 20 मीटर छोड़कर शेष रोड पर डाम्बरीकरण पूर्ण किया जा चुका है। निगमायुक्त द्वारा बैठक के दौरान मोतीझील फिल्टे्रशन प्लांट पर पुरानी झील के दिसिल्टीकरण करने तथा पार्क इत्यादि विकसित किये जाने के निर्देश कार्यपालनयंत्री पी.एन. गौड़ को दिये।

बैठक के दौरान निगमायुक्त ने स्वास्थ्याधिकारी सुभाष गुप्ता की खिंचाई की, उनके द्वारा खाद्य लायसेंस बनाने के लिये दिये गये लक्ष्य 4000 के विरूद्व मात्र 1410 लायसेंस बनाये गये।

निगमायुक्त ने समयसीमा बैठक के दौरान शहर में विभिन्न कम्पनियों के ऐसे सभी टॉवर हटाये जाने के निर्देश दिये जिनके द्वारा अभी तक निगम द्वारा टॉवर के लिये निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया गया। अभी तक लगाये गये टॉवरों में 238 वैध है जिनके द्वारा शुल्क किया जा चुका है तथा 98 अवैध है जिनके विरूद्व कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है।

आज की बैठक में निगमायुक्त डॉ पवन शर्मा, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सिटीप्लानर विष्णु खरे, आर.सी. कुलश्रेष्ठ एवं संबंधित विभागों के विभागाधिकारी उपस्थित रहे।

निगम में मंगलवार से शुरू होगी जनसुनवाई

नगर निगम द्वारा जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त महाराज बाड़े पर तथा सहायक आयुक्त अपने-अपने उपनगरीय कार्यालयों में समय 11 बजे से 01 बजे तक जनसुनवाई करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: