बुधवार, 5 मई 2010

त्रैमासिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण में प्रवेश प्रारंभ प्रशिक्षण सत्र 15 मई से प्रारंभ

त्रैमासिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण में प्रवेश प्रारंभ प्रशिक्षण सत्र 15 मई से प्रारंभ

ग्वालियर 03 मई 10। शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय, जीवाजी चौक बाड़ा, लश्कर के ज्ञान कक्ष में त्रैमासिक कम्प्यूटर का प्राशिक्षण का नया सत्र 15 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र पुस्तकालय के ज्ञान कक्ष से प्राप्त किये जा सकते हैं व पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में पुस्तकालय के कार्यालय में जमा किये जायेंगे। संभागीय पुस्तकालाध्यक्ष शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश लेने वाले पाठक छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में दिया जायेगा तथा प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी भी दी जावेगी व साथ में इंटरनेट ईमेल, ऑनलाइन सर्चिंग आदि का ज्ञान दिया जावेगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रतिदिन कक्षायें होंगी, प्रशिक्षण के दौरान सैध्दांतिक पाठयक्रम के साथ-साथ प्रायोगिक कार्य पर अधिक ध्यान दिया जावेगा ताकि कम्प्यूटर से प्रशिक्षणार्थियों का सम्पर्क अधिक से अधिक हो सके।

       इस प्रशिक्षण में शासकीय, अर्ध शासकीय, निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी अपने विभाग की अनुमति पश्चात प्रवेश ले सकते हैं। शासकीय सेवकों के लिये सांय के समय बैच की व्यवस्था की गई है। अत: प्रशिक्षण लेने के इच्छुक अभ्यर्थी से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु पुस्तकालय के ज्ञान कक्ष में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: