बुधवार, 26 मई 2010

जिला योजना तैयार करने के लिये कार्यकारी दलों का गठन

जिला योजना तैयार करने के लिये कार्यकारी दलों का गठन

ग्वालियर 25 मई 10। मध्यप्रदेश शासन योजना एवं सांख्यिकीय विभाग में निहित प्रावधानों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी  ने जिला योजना वर्ष 2011-2012 तैयार करने हेतु कार्यकारी दलों का गठन करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आदेश जारी कर कृषि तथा सम्बध्द सेवायें के लिये निम्न अधिकारियों को दल में रखा है। उनमें वन संरक्षक वन विभाग, ग्वालियर, संयुक्त संचालक मछली पालन विभाग, संयुक्त संचालक संभागीय योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय ग्वालियर, उप संचालक पशु चिक्तिसा सेवायें ग्वालियर, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि  विकास ग्वालियर, सहायक संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्रवानिकी ग्वालियर को नियुक्त किय गया है। इसी प्रकार ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण आवास कार्यक्रम के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर, संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय ग्वालियर, उप पंजीयक सहकारिता ग्वालियर, अधीक्षण यंत्री, म प्र. विद्युत कंपनी ग्वालियर, जिला शिक्षा अधिकारी, शालेय शिक्षा ग्वालियर, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ग्वालियर, क्रीड़ा अधिकारी, खेल एवं युवक कल्याण ग्वालियर, अधीक्षक भू अभिलेख ग्वालियर सम्मिलित हैं।

       लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग, मुरार ग्वालियर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ग्वालियर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ग्वालियर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ग्वालियर, खाद्य नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक अपूर्ति विभाग कलेक्ट्रोरेट ग्वालियर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर इसी प्रकार उद्योग एवं परिवहन के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वृत्त-1 पड़ाव ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वृत्त-2 मोतीमहल ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग ठाठीपुर मुरार ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री बांधसुरक्षा ठाठीपुर मुरार ग्वालियर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रकी विभाग मोतीमहल ग्वालियर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर, उप संचालक हाथकरघा विभाग ग्वालियर, उपसंचालक खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग मुरार ग्वालियर, प्रबंधक म प्र. हस्त विकास निगम, मेलाग्राउण्ड ग्वालियर को नियुक्त किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: