शनिवार, 8 मई 2010

शहरवासियों को मिले पर्याप्त पेयजल : गृहराज्य मंत्री

शहरवासियों को मिले पर्याप्त पेयजल : गृहराज्य मंत्री

श्री कुशवाह ने दिए पीएचई अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

 

ग्वालियर दिनांक- 05.05.2010 - शहर में दिनों दिन बढ़ते पेयजल संकट को देखते हुए हम सबको मिलकर जनसेवा की भावना से कार्य करना चाहिए तथा पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम है इसलिए हमें अपने अपने स्वार्थ त्यागकर शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से जुट जाना चाहिए। इसके लिए सर्वप्रथम पानी की बर्बादी को रोकना होगा फिर चाहे वह किसी भी रुप में हो रही हो। इसके साथ ही जल प्रदाय के समय सभी अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में नियमित मॉनीटरिंग करने की आदत डाल लेनी चाहिए तभी हम जल वितरण की अच्छी व्यवस्था कर पांएगे। उक्ताशय के विचार प्रदेश के गृहराज्य मंत्री श्री नारायण ंसिह कुशवाह ने आज नगर निगम परिषद सभागार में शहर को पर्याप्त जलापूर्तर्ि करने के संबंधि में चर्चा के लिए आयोजित पीएचई अधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए।

शहर में दिनों दिन गहराते पेयजल संकट को लेकर शहर के मंत्री, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की राय लेने तथा उनके क्षेत्र क़े जलसंकट के निदान के लिए महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है कि वह शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दें जिससे शहर के प्रत्येक क्षेत्र में पेयजल संकट का निदान किया जा सके। इसी क्रम में आज प्रदेश के गृह राज्य मंत्री एवं ग्वालियर दक्षिण क्षेत्र के विधायक श्री नारायण ंसिह कुशवाह जल विहार परिसर में पधारे तथा उन्होंने पीएचई, एडीबी, एवं डीएफआईडी तथा शहर में जमापूर्ति करने वाले अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था को जाना तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। चर्चा के दौरान महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, सभापति बृजेन्द्र ंसिह जादौन, एमआईसी सदस्य जल प्रभारी महेश गुप्ता, सतीश बोहरे, खुशबू गुप्ता, डा अंजली रायजादा, श्रीमती आशा संतोष राठौर तथा राजेश मौर्य विशेष रुप से उपस्थित थे। चर्चा के दौरान माननीय मंत्री ने शहर में पेयजल उपलब्ध कराने के संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराए जाने वाले नलकूप खनन में से अभी पांच नलकूप खनन होना बाकि है जोकि शीघ्र ही कराए जाने चाहिए तथा आवश्यकतानुसार और भी नलकूप खनन के लिए राशि उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इस दौरान अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश शर्मा ने बताया कि शहर में जल संकट के निराकरण के लिए प्रत्येक वार्ड में चार चार खनन कराने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जो कि शीघ्र ही कराए जाएंगे तथा इसके साथ ही टैंकरों से जल सप्लाई की जाती है जिसके तहत अभी लगभग 92 टैंकरों द्वारा जल वितरण किया जा रहा है वहीं अब और 25 टैंकर बढ़ाने की अनुमति परिषद द्वारा दे दी गई है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आर के मिश्रा ने मंत्री महोदय से मांग की कि जिले में अभी दो ही बोर मशीन हैं इसलिए इन गर्मियों में इतने बोर दो मशीन द्वारा किए जाना संभव नहीं है इसलिए यदि राज्य शासन से एक मशीन जिले के लिए मिल जाए तो काम आसान हो जाएगा। इस पर मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि आप प्रस्ताव बनाइये हम सरकार से बात करेगें। वहीं इस दौरान गृहराज्य मंत्री श्री कुशवाह द्वारा एडीबी एवं डीएफआईडी के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारे में मुझे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। वहीं इस दौरान एमआईसी सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्राें की समस्या से अवगत कराया गया। चर्चा के पश्चात गृहराज्य मंत्री श्री कुशवाह द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया कि इन्हीं संसाधनों में जनता को कैसे ज्यादा से ज्यादा जलापूर्ति की जा सकती है इसकी व्यवस्था करें तथा जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर ही कार्य करें। चर्चा के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री आर के मिश्रा, अपर आयुक्त श्री सुरेश शर्मा, कार्यपालन अधिकारी पीएचई एल एल बाथम, श्री गौड़, श्री फड़के, सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: