बुधवार, 26 मई 2010

समग्र स्वछता अभियान : संभाग में 425 ऑंगनबाड़ी तथा तीन हजार विद्यालयों में बनाये गये शौचालय

समग्र स्वछता अभियान : संभाग में 425 ऑंगनबाड़ी तथा तीन हजार विद्यालयों में बनाये गये शौचालय

संभाग के 100 ग्राम निर्मल ग्राम हेतु प्रस्तावित

ग्वालियर 25 मई 10। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे तथा ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों में व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता के प्रति जनजाग्रति पैदा करने के उद्देश्य से समग्र स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत ग्वालियर संभाग में वर्ष 2009-10 में लगभग डेढ़ लाख स्वच्छ शौचालयों का निर्माण हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर कराया गया है। इसके लिये हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है। व्यक्तिगत शौचालयों के साथ-साथ तीन हजार से अधिक विद्यालयों तथा 426 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही 25 ग्रामों में स्थानीय समूदाय की मांग पर सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण भी कराया गया है। यह जानकारी गत दिवस आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला में दी गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि संभाग से 100 ग्रामों को निर्मल ग्राम के लिये प्रस्तावित किया गया है। इन सभी ग्रामों में तेजी से स्वच्छता के प्रति जनजागृति फैलाने की कार्यवाही करने हेतु भी कहा गया है।

       ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने तथा ग्रामों में स्वच्छता सुविधाओं के विस्तार हेतु संचालित समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2009-10 में ग्वालियर संभाग में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन  करने वाले परिवारों को अपने आवास में स्वयं का शौचालय निर्माण हेतु 2200 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ग्वालियर जिले में 27 हजार 869, शिवपुरी जिले में 1645, गुना में 7  हजार 676, अशोक नगर जिले में 8 हजार 624 तथा दतिया जिले में 2 हजार 149 हितग्राहियों द्वारा स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। इसी प्रकार संभाग में गरीबी रेखा से ऊपर निवास करने वाले 93 हजार 405 हितग्राहियों द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया गया है। जिनमें ग्वालियर जिले में 50 हजार एक, शिवपुरी जिले में 11 हजार 587, गुना जिले में 9 हजार 683, अशोक नगर जिले में 17 हजार 230 तथा दतिया जिले में 4 हजार 904 हितग्राहियों द्वारा शौचालयों का निर्माण किया गया है।

       समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में शौचालयों का निर्माण कराया जाता है। संभाग में तीन हजार 21 शालाओं में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। जिसमें ग्वालियर जिले में 1683, शिवपुरी जिले में 9, गुना में 135, अशोक नगर में एक हजार 86 तथा दतिया जिले में 108 शालाओं में शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इसीक्रम में शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी स्वच्छ शौचालय बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें ग्वालियर जिले की 109, गुना जिले में 142, अशोक नगर में 129 तथा दतिया जिले में 45 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय बनाये जा चुके हैं। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की माँग पर ग्वालियर जिले के 21 ग्रामों, गुना में तीन तथा दतिया के एक  में स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जा चुका है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: