बुधवार, 5 मई 2010

प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 व 5 मई को

प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 4 5 मई को

 

ग्वालियर दिनांक- 03.05.2010 - जनगणना 2011 के लिये नियुक्त किये गये प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 45 मई को प्रात: 10 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीवाजीराव जयेन्द्रगंज, लश्कर में आयोजित किया   जायेगा।

       अपर आयुक्त एवं नगर जनगणना अधिकारी कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुये बताया कि जनगणना 2011 के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 0405 मई को प्रगणकाें एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जीवाजीराव जयेन्द्रगंज में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कमरा न. 9 में डॉ. बी.एन. गुप्ता, सहा. प्राध्या, शा.एस.एल.पी. मुरार एवं ओ.पी. जैन व्याख्याता शा.उ.मा.वि.क. शिन्दे की छावनी, एवं कमरा न.13 में श्रीमती अंशु शर्मा, व्याख्याता जि.शि. एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट एवं श्रीमती सरोज शर्मा व्याख्याता जि.शि. एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट तथा कमरा न. 12 में बृजेश पथरिया, व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. हिन्दी विद्यापीठ, ग्वालियर तथा राकेश श्रीवास्तव, सहा.प्राध्यापक, शा.क.महा.वि., मुरार, कमरा न.6 में डी.के. सिंह, सहा.प्राध्यापक, शा.क.महा.वि., मुरार एवं अमित धवन, व्याख्याता, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा कमरा न. 7 में रवि मिश्रा, व्याख्याता, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आलोक गर्ग, सहा. प्राध्यापक, शासकीय एम.एल.बी. कॉलेज द्वारा मास्टर टे्रनर के रूप में प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को जनगणना में कार्य करने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: