शनिवार, 11 जुलाई 2009

आज होगा नाटक ' इकबाल' का मंचन टॉउन हॉल में होगा मंचन

आज होगा नाटक ' इकबाल' का मंचन टॉउन हॉल में होगा मंचन

ग्वालियर 10 जुलाई 09। म प्र. संस्कृति परिषद (मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग) के अन्तर्गत कार्यरत साहित्य अकादमी के अल्लामा इकबाल साहित्य प्रभाग द्वारा नाटक इकबाल का मंचन ग्वालियर में महापौर श्री विवेक शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य एवं श्री शकील ग्वालियरी, पंडित ब्रजकिशोर दीक्षित और शिराज कुरैशी के विशेष आतिथ्य में 11 जुलाई 09 को शाम 7 बजे टाउन हॉल में किया जायेगा।

      साहित्य अकादमी के निदेशक झम्मूं छुगाणी ने बताया कि रफी शब्बीर द्वारा लिखित नाटक इकबाल का मंचन जबलपुर की मशहूर संस्था विवेचना रंगमण्डल के कलाकार करेंगे। इस नाटक का निर्देशन देश के प्रख्यात निर्देशक एवं रंगकर्मी अरूण पाण्डेय ने किया है। इस आयोजन में ग्वालियर के मशहूर शख्सियत एवं कवि लेखक श्री जगदीश गुप्ता स्थानीय समन्वयक हैं।

      भोपाल की पृष्ठभूमि में अल्लामा इकबाल के कलाम को केन्द्र में रख इस नाटक में बताया गया है कि भोपाल में हर आम और खास में शायरी की समझ और साहित्य से सरोकार है। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क है। ग्वालियर के सभी रचनाकारों, शायरों एवं रसिकजनों से आयोजन में पधारने की अपील की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: