प्रत्येक मंगलवार को होगी जनसुनवाई , टी एल. बैठक अब प्रत्येक सोमवार को
ग्वालियर 10 जुलाई 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की शिकायतों के निराकरण के लिये प्रात: ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई की जायेगी। ताकि आमलोगों की समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र हो सके। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी जिला प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालय के बाहर इस आशय का एक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं, जिसमें जनसुनवाई का समय आदि का उल्लेख किया जाये। उन्होंने यह कार्रवाई इसी सप्ताह यानी आगामी मंगलवार से अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने को कहा है।
इस हेतु 13 जुलाई 09 को सायंकाल 4.30 बजे एन एस व्ही. सेंटर, सिटीसेंटर में एक बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें जनसुनवाई किस प्रकार की जायेगी तथा प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण आदि पर चर्चा की जायेगी। इस बैठक में सभी जिला प्रमुखों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। आगामी मंगलवार से जनसुनवाई को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय में आयोजित होने वाली टी एल. की बैठक अब प्रत्येक सोमवार को प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अतएव निर्धारित तिथि के अनुसार नियत समय पर बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें