शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

वाणिज्य कर की चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश

वाणिज्य कर की चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश

ग्वालियर 9 जुलाई 09। वाणिज्यिक कर की चोरी करने वाले व्यापारियों के विरूध्द त्वरित कठोर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने उप आयुक्त वाणिज्यिक कर को दिये हैं। साथ ही कर चोरी करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

      कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थित कोल्ड स्टोर्स में रखी सामग्रियों का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि उनमें करोड़ों रूपये की ऐसी सामग्री रखी है जो कृषि उत्पादन की श्रेणी में नहीं हैं। जांच उपरांत इस सामग्री पर करोड़ों रूपये के कर अपवंचन का मामला प्रथम दृष्टया सामने आया था। इस आधार पर वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर वूसली हेतु कार्रवाई भी प्रारंभ की गई। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने उपायुक्त वाणिज्यिक कर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि विभाग द्वारा प्रारंभ की गई करोड़ों रूपये के कर चोरी की कार्रवाई की गति अत्यंत धीमी है एवं इसके कारण वाणिज्यिक कर की वसूली नहीं हो पा रही है। इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर, इतने बड़े प्रकरण का खुलासा किया तथा प्रकरण जांच एवं सक्षम कार्रवाई हेतु विभाग को इस विश्वास के साथ सौंपा गया था कि त्वरित कार्रवाई कर शासन को देय वाणिज्यिक कर की त्वरित वसूली करेंगे। लेकिन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जानबूझकर शासन को देय कर की वसूली करने में विलंब करना प्रतीत होता है। इसके अलावा जिला प्रशासन को इस आशय की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं कि जिन व्यापारियों का माल कोल्ड स्टोर्स में रखा है उसे उनके द्वारा वापस मांगे जाने पर व्यापारियों से कई गुना अधिक धनराशि अवैध रूप से वसूल की जा रही है। इससे शासन की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने उपायुक्त को निर्देश दिये हैं कि इस प्रकरण में त्वरित कठोर कार्रवाई करें तथा वाणिज्यिक कर चोरी करने वाले व्यापारियों पर प्रभावी अंकुश लगाना सुनिश्चित करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: