शुक्रवार, 10 जुलाई 2009

नीले केरोसिन की मिलावट पर पेट्रोल पंप सील, टैंकर व जीप जप्त , पंप संचालक व टैंकर ले जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर.

नीले केरोसिन की मिलावट पर पेट्रोल पंप सील, टैंकर व जीप जप्त , पंप संचालक व टैंकर ले जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर.

ग्वालियर 9 जुलाई 09। जिले के भितरवार कस्बे में स्थित एस आर. कंपनी के पेट्रोल पंप मन ऑटोमोबाइल पर बीती रात जिला प्रशासन की टीम ने नीले केरोसिन की मिलावट करते पाये जाने पर पंप मालिक और नीला केरोसिन टैंकर ले जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। इस प्रकरण में उक्त पेट्रोल पंप को अण्डरग्राउण्ड टैंक सहित सील कर दिया गया है। साथ ही नीला केरोसिन का टैंकर लेकर पहुँचे व्यक्ति व पंप मालिक के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराये गये हैं। उक्त टैंकर व जिस मार्शल जीप में नीले केरोसिन का रंग परिवर्तित करने वाला केरोसिन रखा पाया गया था उसे जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में भितरवार पुलिस थाने में रखवाया गया है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई है कि भितरवार में जप्त टैंकर में ग्वालियर जिले का नीला केरोसिन न होकर किसी अन्य जिले का था, क्योंकि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित नीले केरोसिन का अभी तक उठाव नहीं हुआ है।

      ज्ञात हो बीते रोज जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि भितरवार के एक पेट्रोल पंप पर नीले केरोसिन का एक टैंकर डीजल में मिलावट के मकसद से पहुँचा है। जिला कलेक्टर ने भितरवार के एस डी एम. श्री शिवराज सिंह वर्मा को फोन कर तत्काल उक्त पेट्रोल पंप पर पहुँचकर कार्रवाई करने की हिदायत दी। साथ ही जिला स्तर से जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया के नेतृत्व में एक दल भितरवार के लिये रवाना किया। भितरवार स्थित उक्त पेट्रोल पंप पर जैसे ही एस डी एम. श्री वर्मा तथा अन्य अधिकारी पहुँचे उन्हें देखते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी सहित नीले केरोसिन टैंकर का ड्राइवर तथा मार्शल जीप में सवार होकर उक्त टैंकर को लेकर पहुँचा, मुन्नालाल अग्रवाल नामक व्यक्ति भाग खड़े हुए। भितरवार एस डी एम. ने पाया कि नीले केरोसिन के टैंकर को पेट्रोल पंप के भूमिगत टैंक से कनेक्ट कर खाली किया जा रहा था। जिला स्तर से खाद्य नियंत्रक के नेतृत्व में पहुँची टीम व भितरवार एस डी एम. की टीम ने संयुक्त रूप से गत रात्रि से 9 जुलाई के दोपहर बाद तक इस प्रकरण की लगातार जांच व कार्रवाई की।

      जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि जांच में पेट्रोल पंप के भूमिगत टैंक में 11 हजार 714 लिटर अपमिश्रित (नीले करोसिन युक्त) डीजल पाया गया। पंप के डीजल आउटलेट के  नोजल से टैंकर में भरे गये नीले केरोसिन के पृथक-पृथक सैंपल लिये गये हैं। पंप पर खड़ी मार्शल जीप से नीले केरोसिन का रंग परिवर्तित करने में उपयुक्त किया जाने वाला केमीकल विभिन्न बोतलों में जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जप्तशुदा नीले केरोसिन का टैंकर व मार्शल जीप का उपयोग हरीशंकर पुरम ग्वालियर निवासी श्री मुन्ना लाल अग्रवाल द्वारा किया जाता है। जिला जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक मुन्ना लाल अग्रवाल सार्वजनिक वितरण के तहत सेमी होल सेलर डीलर है। श्रीमती नरवरिया ने बताया कि उक्त पेट्रोल पंप पर लगभग 4 लाख 20 हजार रूपये कीमत का डीजल व 22 हजार  रूपये से अधिक कीमत के पेट्रोल की जप्ती सहित पूरे पेट्रोल पंप को सील किया गया है। इस प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की विभिन्न धाराओं तथा म प्र. मोटर स्प्रिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश का उल्लंघन पाया गया है। साथ ही नीले केरोसिन की मिलावट के कारण केरोसिन उपयोग पर निर्बधंन व अधिनियम कीमत नियतन आदेश 1973 की विभिन्न धाराओं का भी उल्लंघन हुआ है।

      उक्त प्रकरण में पंप मालिक हीरा सिंह तथा विक्रम सिंह पुत्र हीरा सिंह, मार्शल जीप मालिक मनीष अग्रवाल तथा मुन्ना लाल अग्रवाल के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम आदि के तहत भितरवार पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करा दिये गये हैं। साथ ही मुन्ना लाल अग्रवाल की फर्म कैलादेवी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार तथा प्रिया महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार (सेमी होल सेलर) के निलंबन की कार्रवाई भी प्रचलित की गई है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: