मोबाईल कोर्ट द्वारा 65 हजार रू. चालान किया गया
ग्वालियर दिनांक 10.07.2009- नगर निगम ग्वालियर के लिये विशेष मोबाईल कोर्ट हेतु नियुक्त विशेष मजिस्टे्रट आलोक मिश्रा के नेतृत्व में आज नगर निगम के विभिन्न विभागों के अमले द्वारा महाराज बाड़े पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। मोबाईल कोर्ट सबसे पहले आज रीगल टॉकीज के पीछे स्थित रस्सी बाजार में पहुंचा जहां मोबाईल कोर्ट द्वारा व्यवसाईयों द्वारा दुकान के आगे त्रिपाल लगाकर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। इसके पश्चात मोबाईल कोर्ट टोपी बाजार में गया जहां अस्थाई अतिक्रमण के रूप में तख्त, काउण्टर, बोर्ड इत्यादि हटवाये गये। इसी के पास टाऊन हॉल के बाहर दुकाने से बाहर निकले हुये टीनशेड भी हटाने के निर्देश दिये गये।
आज के अभियान की सबसे बड़ी कार्यवाही नजरबाग मार्केट में हुई जहां मोबाईल कोर्ट द्वारा 13 व्यवसाईयों के द्वारा उनकी दुकानों के ऊपरी हिस्से में अतिरिक्त अवैध निर्माण पाये जाने पर 5-5 हजार रू. का स्थल पर ही जुर्माना किया गया, जिन व्यवसाईयों का जुर्माना किया गया उनमें अशोक बलेचा, काशीराम राठौर, अशोक मित्तल, चन्द्रकुमार, सुरेश कुमार, अशोक ढ़ीगरा, राजेन्द्र अग्रवाल, हरपालदास, गोपीचन्द्र, नंदलाल, जवाहरलाल, रामनिवास तथा राकेश कुमार शामिल थे। इन पर कुल 65 हजार रू. जुर्माना किया गया तथा शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। इसी स्थान पर नजरबाग मार्केट की प्रथम मंजिल पर अवैध रूप से बनाये गये इण्डियन कैफे के विरूद्व कार्यवाही करने के लिये भी मान. न्यायाधीश महोदय ने निर्देश दिये। इस स्थान पर बिना अनुमति के अवैध रूप से कैफे हाऊस का संचालन श्रीमती कविता पुनियानी द्वारा किया जा रहा था। मोबाईल न्यायालय द्वारा इनके विरूद्व निगम विधान की धारा 246 में बिना लायसेंस के होटल चलाना, धारा 248 में गंदगी तथा धारा 322 में अवैध अतिक्रमण करने के लिये चालान पेश करने की कार्यवाही निगम के अधिकारियों को दी।
मान. विशेष न्यायाधीश महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान मौके पर व्यवसाईयों को चेतावनी दी गई कि यदि समझाइश देने के बाद भी आगामी निरीक्षण में उनके द्वारा पुन: अतिक्रमण करना पाया जावेगा तो नगर निगम विधान की धारा 322 के पालन न करने के लिये कार्यवाही की जावेगी।
मान. आलोक मिश्रा, विशेष मजिस्टे्रट नगर निगम ग्वालियर के साथ सहा. आयुक्त गुलाबराव काले, जगदीश शर्मा, जयकिशन गौड़, श्याम खरे, सिटीप्लानर विष्णु खरे, कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, विद्युत प्रभारी अतिबल सिंह यादव, सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी ब्रिजेश सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता, सत्यपाल सिंह चौहान मदाखलत अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा इसके अतिरिक्त आज बाड़ा, माधौगंज, लाला का बाजार, खासगी बाजार, जनकगंज, नई सड़क, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल कराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें