ललित कला संस्थान में प्रवेश प्रारंभ
ग्वालियर 10 जुलाई 09। स्थानीय ललित कला संस्थान ग्वालियर में बी एफ ए. प्रथम वर्ष (फाउण्डेशन कोर्स) में प्रवेश 6 जुलाई 09 से प्रारंभ हो गया है। उक्त बी एफ ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु 10अ2 इन्टर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बी एफ ए. 1अ3 स्नातक पाठयक्रम चित्रकला/ मूर्तिकला विषय में इस संस्थान में कराया जाता है। बी एफ ए. अन्तिम वर्ष उपरांत स्नातकोत्तर एम एफ ए. चित्रकला/ मूर्तिकला में प्रवेश लेने हेतु बी एफ ए. में 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर प्रवेश मिल सकेगा। अधिक जानकारी के लिये शासकीय ललित कला संस्थान, अचलेश्वर मंदिर के पास लश्कर ग्वालियर में संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें