रविवार, 12 जुलाई 2009

प्रदेश में गरीब व दुखियों की हितैषी सरकार - श्री कुशवाह

प्रदेश में गरीब व दुखियों की हितैषी सरकार - श्री कुशवाह

गृह राज्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान से बाँटी गरीब जरूरतमंदों को सहायता

ग्वालियर 11 जुलाई 09। गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से गरीब, असहाय एवं अन्त्यन्त जरूरतमंद 39 हितग्राहियों को लगभग 95 हजार रूपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किये। यहाँ महाराज बाड़े के समीप आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं लाभान्वित हितग्राही व उनके परिजन मौजूद थे।

      गृह, राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में दुखी, पीड़ित, असहाय एवं गरीबों की हितैषी सरकार है। इनकी कठिनाइयों एवं समस्याओं का त्वरित समधान सरकार का लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश में नई-नई योजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा गरीब व असहाय लोगों को अधिक से अधिक सहायता मिल सके इस मकसद से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान निधि की राशि में इजाफा किया है। श्री कुशवाह ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि मंत्री स्वेच्छानुदान से सबसे पहले उसे मदद मिले जो अधिक जरूरतमंद है। इसलिये वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों को देखते हैं और तदानुसार प्राथमिकता निर्धारित कर हितग्राहियों को सहायता मुहैया कराई जाती है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छानुदान निधि से जल्द ही नगर के अन्य जरूरतमंदों को भी सहायता वितरित की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: