रविवार, 12 जुलाई 2009

नगरीय निकायों की मतदाता सूचियाँ तैयार करने का कैलेण्डर निर्धारित

नगरीय निकायों की मतदाता सूचियाँ तैयार करने का कैलेण्डर निर्धारित

ग्वालियर 11 जुलाई 09। नगरीय निकायों (नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत) के प्रस्तावित निर्वाचन को ध्यान में रखकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियां तैयार करने का कैलेण्डर (तिथिवार कार्यक्रम) निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने प्राप्त दिशा निर्देशों के मुताबिक मतदाता सूची संबंधी सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूचियाँ तैयार करने के लिये प्रथम चरण की कार्यवाही के तहत रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के लिये बुधवार 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। प्रारंभिक (प्रारूप) मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये कर्मचारियों का चयन व प्रशिक्षण 18 जुलाई तक पूर्ण करना है। प्रारंभिक मतदाता सूची 24 जुलाई तक तैयार की जानी है। इस सूची का एक सेट जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) के कार्यालय में 12 अगस्त तक जमा कराया जाना है। प्रारंभिक मतदाता सूची के मुद्रण के लिये 18 सितम्बर की तिथि नियत की गई है।

       द्वितीय चरण में मतदाता सूची का प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार, सांसदों, विधान सभा सदस्यों, महापौर, अध्यक्ष व पार्षदों को मतदाता सूची के प्रकाशन की सूचना भेजना, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रारूप सूची उपलब्ध कराना तथा प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति व उनके प्रशिक्षण के लिये शनिवार 19 सितम्बर तक की समय- सीमा निर्धारित की गई है। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन तथा दावे आपत्तियां प्राप्त करने की शुरूआत करने के लिये आगामी एक अक्टूबर की तिथि नियत की गई है। दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 09 निर्धारित की गई है। दावे व आपत्तियों का निपटारा 24 अक्टूबर तक होगा। वार्डवार अनुपूरक सूचियां 30 अक्टूबर तक तैयार की जायेंगी। अनुपूरक सूचियो का मुद्रण गुरूवार 5 नवम्बर तक होना है। अनुपूरक सूचियों को मूल (प्रारंभिक) सूचियों के साथ जोड़ने का काम सोमवार 9 नवम्बर तक होगा। इस प्रकार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार 11 नवम्बर 2009 को कर दिया जायेगा।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: