विश्व जनसंख्या दिवस पर जन चेतना रैली निकली
ग्वालियर 11 जुलाई 09। जनसंख्या में अतिशय वृध्दि से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में समाज में चेतना लाने के मकसद से विश्व जनसंख्या दिवस पर ग्वालियर में भी विशाल जन चेतना रैली निकाली गई। स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुई जन चेतना रैली को नगर निगम के सभापति श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन ने पद्मा विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई यह रैली गोरखी स्कूल के प्रांगण में पहुँची और यहीं पर इसका समापन हुआ।
जन चेतना रैली को रवाना करते समय नगर निगम सभापति श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि सुखी व समृध्द परिवार के लिये जनसंख्या नियंत्रण वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा इस प्रकार की जन चेतना रैली जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर में छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश पहुँचाने के प्रयास सतत् रूप से जारी रहने चाहिये। जिला शिक्षाधिकारी श्री के के. द्विवेदी ने जन चेतना रैली के उद्देश्य व महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला
विश्व जन संख्या दिवस के उपलक्ष्य में निकली इस रैली में शासकीय पद्मा उच्चतर व माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -एक व दो, शासकीय उच्चतर व माध्यमिक विद्यालय टकसाल, उच्चतर व माध्यमिक विद्यालय पागनवीसी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार, शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधव गंज, ग्वालियर ग्लोरी, ब्लोजम कॉन्वेंट स्कूल, डाइट, खेल व युवा कल्याण विभाग के खिलाड़ी, स्काउट गाइड व एन सी सी. के केडिट सहित अन्य स्थानीय शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं ने इसमें हिस्सेदारी की।
रैली का संचालन श्री डी सी. जैन मासून ने किया। रैली के सफल आयोजन में विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य तथा क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें