घरेलू गैस का दुरूपयोग एवं व्यवसायिक उपयोग पाये जाने पर 15 सिलेण्डर जप्त
ग्वालियर 04 फरवरी 10। घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग एवं व्यवसायिक उपयोग की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज 6 स्थानों से 15 गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग पाये जाने पर जप्त किये गये हैं। प्राप्त सिलेण्डरों की लागत 20 हजार रूपये हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया ने बताया कि दल द्वारा पण्डित गाड़ी एवं धुलाई केन्द्र हुजरात पुल लश्कर से 2, रतलामी नमकीन भण्डार नया बाजार से एक, नीलेश कुक्स एण्ड केटरिंग नया बाजार से एक, खेरातीलाल हलवाई दालबाजार से 7, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार लोहिया बाजार से एक तथा सगुन मिष्ठान भण्डार लोहिया बाजार से 3 गैस सिलेण्डर जप्त किये गये हैं। अभियान के दौरान 40 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शादी-विवाह में घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग पाये जाने पर पुलिस कार्यवाही की जायेगी।
जांच दल में सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन श्रीवास्तव, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री आर एस. श्रीवास्तव और आर एस. गुप्ता तथा श्री ए के. पाण्डेय शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें