हड़ताल के दौरान निलंबित शिक्षक बहाल होंगे, विभागीय जांच होगी, हड़ताल अवधि का वेतन कटेगा
भोपाल 04 फरवरी 10। राज्य शासन ने सालाना परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गत 2 अक्टूबर से अध्यापकों द्वारा की गई हड़ताल के दौरान अनुशासनात्मक कार्यवाही के अंतर्गत निलंबित अध्यापकों को बहाल करने का निर्णय लिया है। ऐसे शिक्षकों को बहाल करते हुए उनके विरूध्द विभागीय जांच की कार्यवाही प्रचालित रखी जायेगी। निलंबन अवधि को नियमित नही किया जायेगा और इस अवधि का वेतन (स्वत्व की राशि) देय नही होगी।
शासन ने हड़ताल के फलस्वरूप शासकीयर् कत्तव्य से अनुपस्थत रहने वाले अध्यापकों का हड़ताल अवधि का वेतन काटने के निर्देश भी समस्त कलेक्टरों को दिये है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कार्यरत अध्यापक संवर्ग द्वारा 5 सितंबर को भोपाल में अपनी मांगों के संबंध में अर्ध्दनग्न प्रदर्शन किया गया था। बाद में वे 2 अक्टूबर से हड़ताल पर भी रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें