शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

जिला स्तरीय एक दिवसीय एनीमिया कन्ट्रोल प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जिला स्तरीय एक दिवसीय एनीमिया कन्ट्रोल प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

ग्वालियर 04 फरवरी 10। क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सिटी सेंटर ग्वालियर में जिला स्तरीय एक दिवसीय एनीमिया  कन्ट्रोल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. एच एस. शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने किशोरी बालिकाओं में खून की कमी के कारण उनके लक्षण, उपचार आदि के बारे में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सीमा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबध्दता जाहिर की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं में होने वाली रक्ताल्पता को कम करना है।

       इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी , जिला परियोजना समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडीकल ऑफीसर, सीडीपीओ, जिला टीकाकरण अधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनूप कमठान ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: