शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

जिला बीमारी सहायता निधि से तीन पीड़ितों को एक लाख 70 हजार की सहायता

जिला बीमारी सहायता निधि से तीन पीड़ितों को एक लाख 70 हजार की सहायता

ग्वालियर 04 फरवरी 10। जिला बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत पीड़ितों को सहायता दी जाती है। उक्त निधि से ग्वालियर जिले के तीन पीड़ितों को एक लाख 70 हजार रूपये की सहायता प्रदान की गई है। जिन तीन पीड़ितों को सहायता दी गई है, वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती विधाबाई पत्नी स्व. श्री मथुरा प्रसाद श्रीवास्तव, निवासी जंगपुरा, डबरा, श्री शुभम पुत्र श्री हरगोविन्द निवासी ग्राम भौरी विकासखण्ड भितरवार तथा श्रीमती रेखा पत्नी श्री टीकाराम निवासी ग्राम सिसगांव तहसील डबरा शामिल हैं। तीनों कैंसर से पीड़ित होने के कारण कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर में उपचार हेतु जिला बीमारी सहायता निधि से श्रीमती रेखा को 50 हजार रूपये, श्री शुभम को 75 हजार रूपये तथा श्रीमती विधाबाई को 45 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है।

       सहायता राशि संबंधित चिकित्सालय कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान को सीधे चैक, डी डी. द्वारा भेजी जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: