शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

प्रभारी मन्त्री श्री मलैया आज महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे

प्रभारी मन्त्री श्री मलैया आज महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे

ग्वालियर, 4फरवरी 2010। प्रदेश के जल संसाधन, आवास एवं पर्यावरण मन्त्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मन्त्री श्री जयन्त मलैया 5 फरवरी को कई महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मन्त्री 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे ई - डिस्ट्रीक परियोजना की गर्वनिंग बोर्ड की बैठक, 12 बजे रोगी कल्याण समिति, जिला अस्पताल मुरार की सामान्य सभा की बैठक, दोपहर 12.30 बजे जिला बीमारी निधि की बैठक, दोपहर एक बजे स्वर्ण रेखा प्रोजक्ट सम्बन्धी बैठक तथा दोपहर दो बजे से दीन दयाल अंत्योदय समिति की बैठक होगी । सभी बैठकें सिटी सेन्टर स्थित स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान के सभागार में होंगी ।

       प्रभारी मन्त्री श्री मलैया अगले दिवस 6 फरवरी को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बल्लमपुर बरही जिला भिण्ड में आयोजित गजरथ महोत्सव में शामिल होंगे तथा शाम को ग्वालियर लौट आवेंगे । प्रभारी मंत्री श्री मलैया रात्रि में जी.टी. एक्सप्रेस से भोपाल रवाना हो जावेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: