जनपद पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण आज जिला पंचायत सदस्यों को कल मिलेंगे प्रमाण पत्र
ग्वालियर, 4 फरवरी 2010 /उप जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर ने सूचित किया है कि जनपद पंचायत सदस्य पद के नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण सम्बंधित रिटर्निंग आफीसर द्वारा जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगाँव (बरई) के एम.एल.बी. कॉलेज ग्वालियर से, जनपद पंचायत भितरवार के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भितरवार से, जनपद पंचायत डबरा के तहसील कार्यालय परिसर डबरा से शुकवार पांच फरवरी 2010 को प्रात: 11 बजे से किया जावेगा ।
जिला पंचायत सदस्य पद के नव निर्वाचित सदस्यों के प्रमाण - पत्रों का वितरण कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर द्वारा शनिवार 6 फरवरी 2010 को विवेकानन्द हॉल, एम.एल.बी. कॉलेज ग्वालियर में प्रात: 10.30 बजे से किया जावेगा ।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2010 के निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार तीन फरवरी 2010 को जनपद स्तर पर पंच /सरपंच पद के नव निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा जनपद पंचायत मुरार एवं घाटी गाँव (बरई) के एम.एल.बी. कॉलेज ग्वालियर से, जनपद पंचायत भितरवार के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भितरवार से एवं जनपद पंचायत डबरा के तहसील कार्यालय परिसर डबरा से प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । प्रमाण पत्र वितरण के दौरान अनुपस्थित विजयी प्रत्याशियों को उनके प्रमाण पत्रों का वितरण सम्बंधित जनपद पंचायत कार्यालय से 5 फरवरी 2010 के उपरान्त कार्यालयीन समय में किया जावेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें