पंचायत निर्वाचन के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित
ग्वालियर 3 फरवरी 09 । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जनपद पंचायत मुरार व घाटीगांव की ग्राम पंचायतों में निर्वाचित सरपंच एवं पंच पदों के प्रत्याशियों को आज प्रमाण पत्र वितरित किये गये । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने से शेष रहे सरपंच एवं पंच पद के निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र अब संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रदान किये जायेंगें । उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचित सदस्यों को यह प्रमाण पत्र 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे निर्धारित स्थल पर प्रदान किये जायेंगें । इसी तरह जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण 6 फरवरी को एमएलबी कालेज स्थित विवेकानंद भवन में किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें