उपायुक्त एवं सहायक आयुक्तों ने किया सफाई का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक- 03.02.2010& नगर में नवीन परिशीमन के उपरांत उत्पन्न हुई सफाई समस्या से निबटने के लिये आज उपायुक्त मुरार तथा सहायक आयुक्त ग्वालियर एवं लश्कर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया। उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र.9, 10 तथा 11 अंतर्गत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नाला सफाई में निकले मलबे को छोड़कर प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से उठाया जाना पाया गया। ठाटीपुर क्षेत्र में नाला सफाई के दौरान निकले मलबे को हटावाये जाने के लिये उपायुक्त मुरार द्वारा सहायकयंत्री सुशील कटारे को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार सदर बाजार मुरार क्षेत्र में भी नाला सफाई के दौरान निकाले गये मलबे को आज हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा तानसेन नगर के ए.बी.सी. ब्लॉक, पच्ची पाड़ा, रामद्वारा खिड़की मौहल्ला, खारा कुंआ, लोहामण्डी गंज ग्वालियर, रेतीफाटक आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नालियां भरी पाई गई । निरीक्षण में 4 सफाई संरक्षकों की अनुपस्थिति सहायक दरोगा को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस दिये गये। गंज व कोटा वाला मौहल्ला में गंदे पानी की शिकायत पर सफाई के निर्देश दिये गये। मरीमाता व किलागेट के कंटेनर भरे पाये गये जिन्हें तत्काल खाली किये जाने के निर्देश दिये गये। हजीरा, फोर्ट रोड, लोको, लक्ष्मणपुरा के कन्टेनर खाली पाये गये।
सहायक आयुक्त जयकृष्ण गौड़ द्वारा क्षेत्र क्र. 20 के अंतर्गत वार्ड क्र. 52 व 53 की अनुपस्थिति चैक की गई। तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्र क्र. 20 एवं 21 के अंतर्गत आने वाले कम्पू, ईदगाह छुटमल की बजरिया, कसाईयों का मौहल्ला, पानपत्ते की गोठ आदि मौहल्लों में सफाई ना होने की शिकायत प्राप्त होने पर दोनों क्षेत्र के साथ उक्त मौहल्लों में भ्रमण किया तथा भ्रमण के दौरान पाये गये कचरे को हटवाया गया तथा नालियां खुलवाने के निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये गये कि भविष्य में सभी कन्टेनर खाली पाये जाने चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें