शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

स्थानांतरित सफाई संरक्षक को आज कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश - उपस्थित नहीं होने पर निलंबित किये जावेंगे : निगमायुक्त

स्थानांतरित सफाई संरक्षक को आज कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश - उपस्थित नहीं होने पर निलंबित किये जावेंगे : निगमायुक्त

ग्वालियर दिनांक- 03.02.2010& नये परिशीमन के अनुसार स्थानांतरित किये गये सफाई संरक्षक यदि दिनांक 04 फरवरी 2010 तक अपने कार्यों पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरूद्व निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा परिशीमन के बाद उत्पन्न नई सफाई व्यवस्था के लिये क्षेत्राधिकारियों तथा सहायक आयुक्तों की बुलाई गई बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि जिन महिला संरक्षकों के स्थानांतरण में विसंगतियां पायी गई थीं उन सभी महिला सफाई संरक्षकों के स्थानांतरण में परिवर्तन कर दिया गया है। अत: पुरूष सफाई कर्मचारी अपने कार्य पर अनिवार्य रूप से पहुंचना सुनिश्चित करें।

       बैठक में नगर निगम की स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा भी उपस्थित हुई। निगमायुक्त ने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये कार्यवाही करें तथा नये वार्डवार विभाजन के अनुसार ब्लॉकबाईज सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

       निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि कार्यशाला द्वारा सीवर सेक्शन मशीन पर चार सफाई संरक्षक अतिरिक्त रूप से पदस्थ किये जावें ताकि सीवर सेक्शन की शिकायतों के निराकरण के लिये वार्ड के अमले पर निर्भरता समाप्त हो सके। स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा वार्डों में कन्टेनर की मात्रा बढ़ाये जाने के लिये निगमायुक्त से अनुरोध किया। निगमायुक्त द्वारा सात दिन बाद शहर में कन्टेनरों की आवश्यकता के आंकलन के निर्देश क्षेत्राधिकारियों को दिये।

       निगमायुक्त तथा स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा द्वारा क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कल शाम 4 बजे के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे यदि सफाई व्यवस्था में कहीं कोताही पायी जाती है तो संबंधित क्षेत्राधिकारियों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: