शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई कर्मचारी

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई कर्मचारी

ग्वालियर दिनांक- 04.02.2010- क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के वार्ड क्र. 43 में सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी ने क्षेत्राधिकारी से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

       जानकारी के अनुसार सहाकयक कचरा प्रबंधन अधिकारी ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 15 के क्षेत्राधिकारी किरण कांत शुक्ला के साथ आज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिसमें गस्त का ताजिया, दौलतगंज, दही मण्डी, छापा खाना माधोगंज, चिटनीस की गोठ, रॉक्सी टोकीज, सराफा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दही मण्डी, दौलतगंज, चिटनीस की गोठ, में नाली भरी हुई तथा कचरे के ढेर पाये गये, जिस पर सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी को कचरे के ढेर तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सतीश-रामसिंह, संतोष राजाराम, छैनू-किशन, गिरजा-कमल, विमला-बादाम, लीला बाई, नरेश-रामदास की अनुपस्थिति अंकित की गई।

       समस्त क्षेत्राधिकारियों को निेर्देशित किया गया है कि वह नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखें। अपने कार्य पर समय पर उपस्थित हों, समय पर उपस्थित न होने व अपना कार्य सम्पादित नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूद्व सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: