शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

महापौर एवं प्रभारी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता के चैक वितरित किये गये

महापौर एवं प्रभारी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता के चैक वितरित किये गये

ग्वालियर दिनांक- 04.02.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, महिला एवं बाल विकास प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता, एम.आई.सी. के सदस्या श्रीमती नीतू घनश्यामदास गुप्ता, श्रीमती आशा संतोष राठौर एवं डॉ. श्रीमती अंजली रायजादा द्वारा श्रीमती यशोदा अशोक, आमना नसीर खां, रूकमणी ओमप्रकाश, रेखा राजू, मुन्नी बाई राजू, नूरनिशा मुमताज एवं इन्तियाजी बाई, निशार खां को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत 10 हजार रू. राशि का चैक प्रत्येक हितग्राही को वितरित किया गया। यह राशि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के मुखिया सदस्य की मृत्यु पर उसकी विधवा को प्रदान की जाती है। चैक वितरण के समय जनकल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ल उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: