सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

पर्यावरणीय सुधार के लि‍ए नए उपाय

पर्यावरणीय सुधार के लि‍ए नए उपाय



वि‍त्‍त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 का आम बजट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि‍ सरकार ने दस वर्षीय भारत ग्रीन मि‍शन की एक महत्‍वाकांक्षी स्‍कीम शुरू की है। वर्ष 2011-12 में इसका क्रि‍यान्‍वयन शुरू करने के लि‍ए राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ ऊर्जा नि‍धि‍में से 200 करोड़ रुपया आबंटि‍त करने का प्रस्‍ताव कि‍या गया है। मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि‍ पर्यावरणीय सुधार उपाय कार्यक्रमों की शुरूआत करने के लि‍ए भी 2011-12 में केन्‍द्र के अंशदान के तौर पर राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ ऊर्जा नि‍धि‍से 200 करोड़ रुपए आबंटि‍त करने का प्रस्‍ताव है।

कोई टिप्पणी नहीं: