सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

रुपए के नए प्रतीक चि‍ह्न के सि‍क्‍कों की नई श्रृंखला शीघ्र जारी की जाएगी

रुपए के नए प्रतीक चि‍ह्न के सि‍क्‍कों की नई श्रृंखला शीघ्र जारी की जाएगी

वि‍त्‍त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 का आम बजट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि‍ भारतीय रुपए का अब एक नया प्रतीक चि‍ह्न है, जि‍से केन्‍द्र सरकार तथा राज्‍य सरकारों, कारोबारी कम्‍पनि‍यों और आम जनता द्वारा प्रयोग कि‍ए जाने के लि‍ए अधि‍सूचि‍त कर दि‍या गया है। इस प्रतीक चि‍ह्न के अंकन वाले सि‍क्‍कों की नई श्रृंखला शीघ्र ही जारी की जाएगी। सरकार ने अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों में इस प्रतीक चि‍ह्न को शामि‍ल करने के लि‍ए यूनि‍कोड स्‍टैण्‍डर्ड प्राधि‍करण से संपर्क कि‍या है।

कोई टिप्पणी नहीं: