काला धन से निपटने के उपाय
वित्त मंत्री श्री प्रणब मुखर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 का आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि काला धन बनाना और उसका इस्तेमाल करना गंभीर चिंता का विषय है । इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एक पांच सूत्री कार्ययोजना लागू की है । काले धन के विरुद्ध वैश्विक संघर्ष में साथ देना, उपयुक्त कानूनी ढांचा तैयार करना, अनुचित तरीकों से कमाए गए धन से निपटने के लिए संस्थाएं स्थापित करना, क्रियान्वयन के लिए प्रणालियां विकसित करना और लोगों को कौशल का प्रशिक्षण देना इसमें शामिल है ।
हमने पिछले वर्ष जून में वित्तीय कृतिक कार्यबल (एफएटीएफ) की सदस्यता ली थी जो धन-शोधन प्रतिषेध हेतु जी-20 की एक प्रमुख पहल है । वित्त मंत्रालय ने बेहिसाबी आय और देश के बाहर एवं देश में रखे गए धन के संबंध में एक अध्ययन शुरू किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें