Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार |
- राज्यसभा सांसद सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए डिजिटल म्यूजियम एवं तारामण्डल के साथ-साथ टाउन हॉल का निरीक्षण किया
- मदाखलत ने हटाए बिना अनुमति लगे 500 से अधिक बोर्ड
- सफाई के साथ-साथ किया लोगों को जागरूक निगम द्वारा सभी वार्डों में चलाया गया विशेष अभियान
- सहयोग आपका, मेहनत हमारी - बनेगा स्वच्छ ग्वालियर, कर लो तैयारी
- बेहतर स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है – श्रीमती सिंधिया
- जिला अस्पताल मुरार का होगा उन्नयन : अब 500 बिस्तर का होगा अस्पताल, ठाठीपुर डिस्पेंसरी को 30 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जायेगा
- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने 318 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे
- स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों में आधुनिकता के साथ-साथ संस्कृति को सहेजने का कार्य भी हो - सिंधिया
- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने दूरस्थ गाँवों में पहुँचकर सुनीं समस्याएँ किसानों को बताए आय दोगुनी करने के गुर
Posted: 18 Jan 2021 01:15 AM PST |
मदाखलत ने हटाए बिना अनुमति लगे 500 से अधिक बोर्ड Posted: 17 Jan 2021 09:14 PM PST नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अमले द्वारा शहर के विभिन्न खम्बों व पोलों इत्यादि जगह पर लगे अवैध बोर्ड व होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत लगभग 500 से अधिक अवैध बोर्ड कट आउट एवं पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मदाखलत अमले द्वारा अभियान चलाकर बिना अनुमति लगे बोर्ड व होर्डिंग हटाते हुए विभिन्न प्रमुख बाजारों में कार्यवाही की तथा बोर्ड उतरवाकर जप्त किए।ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में नगर निगम के अमले द्वारा 245 पोस्टर बैनर एवं कटआउट हटाए गए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 185 बोर्ड ,कटआउट एवं पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई । वहीं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 65 बोर्ड एवं कटआउट हटाए गए। इसके साथ ही सुगम यातायात के लिए अन्य स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही की। वहीं आमजनों से भी अपील की कि सडक पर अतिक्रमण कर यातायात अवरुद्व न करें अन्यथा उनके खिलाफ जप्ती एवं चालान की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही रोड पर खड़ी गाय एवं बैल जो कि यातायात को अवरुद्ध कर रहे थे उनको भी पकड़कर गौशाला भिजवाया गया। |
सफाई के साथ-साथ किया लोगों को जागरूक निगम द्वारा सभी वार्डों में चलाया गया विशेष अभियान Posted: 17 Jan 2021 09:13 PM PST नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर शहर के सभी भागों में विशेष अभियान चलाकर साफ व स्वच्छ किया जा रहा है । इसके साथ ही आम जनों को भी स्वच्छता के प्रति विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सिटी सेंटर स्थित अलकापुरी तिराहे पर निगम के अमले द्वारा सड़कों किनारे लगी गाजर घास को कटवाया गया । कचरे के ढेर को उठाया गया तथा दोनों ओर की सड़क को साफ व स्वच्छ कर चकाचक बनाया गया। इसके साथ ही वार्ड 53 में वार्ड मॉनिटर श्री सतेंद्र सोलंकी के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धोलपुरिया सहित अन्य कर्मचारियों ने आम जनों को स्वच्छता से संबंधित जानकारियां दी तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं वार्ड 44 में वार्ड मॉनिटर श्री अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशन में दौलतगंज में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 42, बख्शी की गोठ में वार्ड मॉनिटर श्री बलवीर सिंह सिकरवार के निर्देशन में सफाई दूतों के साथ, उनकी उचित एवं प्रभावी भूमिका तथा सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। अधिकाधिक रहवासियों का सहयोग मिले, सफाई वयवस्था और बेहतर हो इस विषय में व्यापक चर्चा हुई। डोर टू डोर कलेक्शन, सफाई के बाद सड़क पर कचरा न आये इस विषय में प्रयास पर फोकस डाला गया। सफाई सहायक श्री अमन, सफाई मित्र श्री किशन का इस श्रंखला में आज स्वागत , सम्मान हुआ। मुख्य रूप से पूर्व पार्षद श्री गंगाराम बघेल तथा अन्य जैसे सर्व सुश्री नीतू निगोते, रतन माला शिन्दे,दिपाली खोले,मीना अग्रवाल, आशा,गुड्डी पाल,प्रीति शर्मा, ईशु अग्रवाल, ममता जैन,लक्ष्मी शिन्दे,तथा अन्य उपस्थित थे। वार्ड क्रमांक 04 में वार्ड मॉनिटर महेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में विनय नगर, कोटेश्वर क्षेत्र मे दलेल लगाकर सफाई कराई गई। डब्ल्यू एच ओ श्री दिलीप, सफाई सहायक दरोगा श्री रघुवर, का स्थानीय निवासी श्री श्रीराम गोयल द्वारा सम्मान किया गया। स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ किया जुर्माना वार्ड 04 कोटेश्वर क्षेत्र मे दुकानदार एवं ठेले वालों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमो के तहत दो डस्टबिन दुकान पर नही रखने के कारण जुर्माना किया गया। जिसमें जय भोले पुलाव वाला, राजू भाई परांठे वाला, कामदगिरि जनरल स्टोर ,न्यू बालाजी जनरल स्टोर तथा राजकुमार खटीक मुर्गा वाला कोटेश्वर मंदिर के पास आदि दुकानदारों पर जुर्माना किया गया। स्पोर्ट्स शिक्षक संघ ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली आज स्पोर्ट्स शिक्षक संघ द्वारा वार्ड क्र 30 स्थित मानिक विलास कॉलोनी द्वारा साफ सफाई की गई एवं नागरिकों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग किये जाने तथा साफ सफाई रखने का आग्रह किया गया। पर्यावरण मित्र समूह में लगाए पौधे वार्ड क्र 58 में पर्यावरण मित्र समूह , ग्वालियर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में भी स्वच्छता अभियान के तहत माधव नगर वासियों से साफ सफाई रखने की अपील की गई। |
सहयोग आपका, मेहनत हमारी - बनेगा स्वच्छ ग्वालियर, कर लो तैयारी Posted: 17 Jan 2021 09:12 PM PST नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने स्वच्छ ग्वालियर स्वस्थ ग्वालियर के लिए शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि यह नगर हमारा है और इसे स्वच्छ रखने की जवाबदारी भी हमारी है। नगर निगम का अमला शहर को स्वच्छ बनाने में लगा हुआ है, आपसे अपेक्षा है कि आप नगर निगम के सहयोगी बनें और ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में जुट जाएं। निगमायुक्त श्री वर्मा ने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में हमें पिछले वर्ष तेरहवां स्थान मिला है , अब हमें अपने शहर को नंबर एक पर लाना है , लेकिन यह तभी संभव है। जब शहर का हर नागरिक अपने शहर को सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के साथ-साथ सबसे स्वस्थ शहर बनाने के लिए कटिबद्ध हो और नगर निगम के अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता के कार्य में भागीदार बने।उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि आप स्वच्छता के कार्य में कोई मेहनत करें पर हम अपेक्षा करते हैं कि आप हमारे किए हुए कार्यों में सहभागी बनें। हमारा शहर बहुत सुंदर शहर है, इसे और सुंदर बनाने में आपकी भागीदारी अपेक्षित है। मैं नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा आपको आश्वस्त करता हूं कि शहर को स्वच्छता में नंबर 1 लाने में निगम का पूरा परिवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। मुझे कोई शक भी नहीं है कि हमारा शहर का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्थान नहीं आ सकता है । बस अपेक्षा है कि शहर के हर नागरिक को दृढ़ संकल्पित होने की। हम अपना मकान, अपना मोहल्ला ,अपनी दुकान स्वच्छ रखने के लिए कार्य करें तो कोई कारण नहीं है कि हम देश में अव्वल ना हो पाएं। तो लें संकल्प आज ही अपने शहर को सबसे स्वस्थ और सुंदर शहर बनाने के साथ-साथ सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए। |
बेहतर स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है – श्रीमती सिंधिया Posted: 17 Jan 2021 09:11 PM PST आधुनिक युग में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है। स्वस्थ व्यक्ति ही देश की उन्नति में भागीदार बनते हैं। हम स्वस्थ होंगे तभी हमारा प्रदेश और देश उन्नति के मार्ग पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को लॉयंस क्लब एवं बिरला हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ठाठीपुर के सी-ब्लॉक में आयोजित वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने की। स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में एक हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और 290 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित भी किए गए। लॉयंस क्लब एवं बिरला हॉस्पिटल द्वारा आयोजित वृहद स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित बिरला हॉस्पिटल के चिकित्सक और लॉयंस क्लब के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता। लॉयंस क्लब और बिरला अस्पताल द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि पहले समय में जब युद्ध होता था तो एक हाथ में तलवार और एक हाथ में ढाल सैनिकों के पास होती थी। आधुनिक समय में हमारी ढाल हमारा बेहतर स्वास्थ्य ही है। हम सबको अपने स्वास्थ्य की चिंता सबसे पहले करनी चाहिए। जो लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करते हैं वे समाज के अनुकरणीय हैं और रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में हमारा प्रदेश बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये देश में अव्वल प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले ने बेहतर कार्य किया है। हमारे चिकित्सकों ने समाज को यह एहसास कराया है कि विपत्ति के समय हम रात-दिन उनके साथ हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ग्वालियर में बिरला हॉस्पिटल और लॉयंस क्लब द्वारा नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का जो आयोजन किया गया है, यह एक अनुकरणीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। शिविर में एक हजार से अधिक लोगों को चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उनके उपचार की जो पहल की गई है उसके लिये उन्हें बधाई। शिविर में प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने भी इस बेहतर कार्य के लिये लॉयंस क्लब और बिरला हॉस्पिटल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये सिंधिया परिवार ने अनेक कार्य किए हैं। आने वाले दिनों में भी ग्वालियर में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये एक हजार बिस्तर का निर्माण करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्य हाथ में लिए गए हैं। पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर आयोजित कर एक हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का जो कार्य किया गया है उससे अनेक लोग लाभान्वित हुए हैं। इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि बिरला अस्पताल के 15 से अधिक चकित्सकों ने दिन भर उपस्थित रहकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें बेहतर दवायें भी प्रदान की हैं। इसके साथ ही कैंसर जैसी बीमारी की जाँच हेतु भी विशेष वैन लाकर शिविर में परीक्षण किया गया है। इस पुनीत कार्य के लिये बिरला हॉस्पिटल और लॉयंस क्लब की सराहना की जाना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में कर्नल डॉ. देसाई ने शिविर की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। |
Posted: 17 Jan 2021 09:07 PM PST कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जिला अस्पताल अब 500 बिस्तर का होगा। तीन सौ बिस्तर की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी। इसके लिये शासन को भेजे गए 6 करोड़ 4 लाख रूपए के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जायेगी। इसके साथ ही ठाठीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन कर 30 बिस्तर का अस्पताल बनाया जायेगा। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ जिला अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत आयोजित बैठक में इन दोनों प्रस्तावों की स्वीकृति दिलाने की बात कही। जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित विभागीय अधिकारी और चिकित्सकगण उपस्थित थे।राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का जिला अस्पताल बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोग उपचार हेतु आते हैं। अस्पताल का उन्नयन समय की आवश्यकता भी है। मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में भेजे गए 6 करोड़ 4 लाख रूपए के प्रस्ताव की स्वीकृति दिलाई जायेगी। इस अस्पताल की क्षमता 500 बिस्तर की हो जायेगी। वर्तमान में 200 बिस्तर का अस्पताल संचालित है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि ठाठीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन कर उसे 30 बिस्तर का अस्पताल बनाए जाने की स्वीकृति भी शासन से दी जाए, ताकि ठाठीपुर में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकें। स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने दोनों ही प्रस्तावों को स्वीकृत करने की बात कही। बैठक में जिला अस्पताल में रात्रि के समय कैजुअल्टी में गंभीर मरीज व दुर्घटना से पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में अस्पताल परिसर में कैलाशवासी स्व. श्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि जिला अस्पताल परिसर में पूर्व से स्वीकृत 90 लाख रूपए की राशि से आयुष विंग भवन निर्माण के लिये स्थान का चयन कर लिया गया है, जिस पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अटेण्डरों को बैठने के लिये शेड आदि की व्यवस्था हेतु 25 लाख रूपए का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु 10 प्राइवेट रूम तैयार करने का कार्य रोगी कल्याण समिति एवं जनभागीदारी समिति के माध्यम से करने का प्रस्ताव है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। श्री सिंधिया ने किया अस्पताल का निरीक्षण राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल पहुँचकर अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से उपचार के संबंध में चर्चा भी की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित भी किए। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह उपस्थित थे। |
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने 318 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे Posted: 17 Jan 2021 09:01 PM PST प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर एवं किसान हितैषी सरकार है। सरकार दीन-दुखियों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए कटिबद्ध है। इन्हीं सबको केन्द्र में रखकर सरकार ने योजनाएँ बनाईं है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्री स्वेच्छानुदान से जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करते समय कही। रविवार को यहां ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मंत्री स्वेच्छानुदान से 318 जरूरतमन्दों को लगभग 19 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक सौंपे। साथ ही सहायता लेने आए सभी हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों के इलाज, रोज़मर्रा की जरूरतों एवं गरीब बच्चों की पढ़ाई इत्यादि से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह सहायता प्रदान की है।इस अवसर पर सर्वश्री कप्तान सिंह सोलंकी, प्रेम सिंह राजपूत, कैलास श्रीवास्तव, दीवान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी मौजूद थीं। आड़े वक्त में मदद कर सरकार ने हमारे आँसू पोंछे हैं...... आर्थिक सहायता के चैक लेने आईं महिलाएँ प्रदेश सरकार एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह को दुआएँ देते नहीं थक रहीं थीं। ग्राम खेमराज के पुरा से आईं श्रीमती रामश्री व श्रीमती सीमा का कहना था कोरोनाकाल में हमने बड़े मुसीबत भरे दिन देखे हैं। सरकार से मदद नहीं मिली होती तो हम टूट जाते। महलगांव निवासी श्रीमती ढक्को बाई का कहना था हमारी जरूरतें बहुत छोटी हैं। आड़े वक्त में मंत्री जी द्वारा दी गई यह सहायता हमारे लिए बहुत बड़ी है। ग्राम बेरजा से आईं श्रीमती उषा अपना चैक दिखाते हुए बोलीं इस आर्थिक सहायता से हमें बड़ा संबल मिला है। इसी तरह आर्थिक सहायता के चैक लेकर अपने घर जा रहीं अन्य महिलाएँ आपस में बतिया रहीं थी कि प्रदेश सरकार हम जैसों की मदद कर सही मायने में गरीबों के आँसू पोंछ रही है। |
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों में आधुनिकता के साथ-साथ संस्कृति को सहेजने का कार्य भी हो - सिंधिया Posted: 17 Jan 2021 08:49 PM PST राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पैदल घूमकर देखे स्मार्ट सिटी के कार्य, म्यूजियम, टाउन हॉल, गोरखी व विक्टोरिया मार्केट का किया अवलोकन आधुनिकता के साथ-साथ हमारी ऐतिहासिक संस्कृति को भी सहेजकर रखना हमारी जवाबदारी है। स्मार्ट सिटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों में इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए डिजिटल म्यूजियम एवं तारामण्डल के साथ-साथ टाउन हॉल का भी निरीक्षण करते हुए यह बात कही। |
Posted: 17 Jan 2021 08:45 PM PST उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले के दूरस्थ गाँवों में पहुँचकर जन समस्याएँ सुनीं। साथ ही किसानों को आय दो गुनी करने के गुर बताए। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट, मढ़ा व दंगियापुरा सहित अन्य ग्रामों की चौपाल पर बैठकर ग्रामीणों की कठिनाईं एवं समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा ग्रामीणों द्वारा बताईं गईं समस्याओं का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा।श्री कुशवाह ने इस अवसर पर किसानों को सलाह दी कि अपनी आय बढ़ाने के लिए उद्यानिकी से भी जुड़ें। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण भी अपनाएं। प्रदेश सरकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान देती है। श्री कुशवाह ने कहा कि केवल पारंपरिक फसलों से किसानों की आय दो गुनी नहीं हो सकती। इसके लिए उद्यानिकी जैसी नगदी फसलों को भी अपनाना होगा। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Gwalior ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें