गुरुवार, 7 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


सफाई कर्मियों की सभी समस्याओं का सकारात्मक निराकरण किया जायेगा कलेक्टर ने फूलबाग पहुँचकर सफाई कर्मियों से किया संवाद

Posted: 06 Jan 2021 12:52 PM PST

( फोटो डाउनलोडेबल नहींं हैं , गलत फार्मेट है ) शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा स्थान दिलाने का श्रेय शहर के स्वच्छताकर्मियों का है। उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य से ही शहर को अच्छी रैकिंग प्राप्त हुई है। सफाईकर्मियों की सभी समस्याओं का सकारात्मक निराकरण किया जायेगा। सफाई से जुड़े सभी लोगों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को प्रात: फूलबाग चौराहे पर सफाई कर्मियों से चर्चा करते हुए यह बात कही। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव सहित एसडीएम श्री विनोद भार्गव, श्री प्रदीप तोमर और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सफाई कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी जो भी माँगे हैं उसका निराकरण सकारात्मक रूप से किया जायेगा। कर्मचारियों की समस्याओं के निदान हेतु एक समिति भी गठित की जायेगी। जिसमें कलेक्टर का प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारी साथियों की ओर से 5 सदस्य रहेंगे। यह समिति बैठक कर सभी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करेगी और समस्याओं का निराकरण करायेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सफाई कर्मियों की समस्याओं और माँगों को लेकर यह समिति नियमित संवाद करती रहे यह प्रयास किया जायेगा। किसी भी कर्मचारी को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये हड़ताल अथवा प्रदर्शन न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जायेगा।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी सफाईकर्मियों को समय पर वेतन और साप्ताहिक अवकाश की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा। साप्ताहिक अवकाश के लिये अलग-अलग दिन पर अलग-अलग कर्मचारियों को अवकाश की सुविधा प्रदान की जा सकती है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को काम के दौरान जो सामग्री दी जाना है वह भी समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा।
    कलेक्टर ने यह भी आश्वस्त किया कि सफाई कर्मियों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु बाल भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी निगम के माध्यम से किया जायेगा। इस शिविर में सफाईकर्मियों की सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा। उन्होंने यह भी अपील की कि शहर हमारा है और इसको स्वच्छ रखना भी हमारी जवाबदारी है। हम सब मिलकर शहर को स्वच्छता रैकिंग में अच्छा स्थान दिलायेंगे। इसका भी संकल्प हम सबको लेना चाहिए।

छोटी सी यूनिट से मिल रहा है कई महिलाओं को रोजगार कलेक्टर ने रेडीमेड गारमेंट पार्क में पहुँचकर स्पोर्ट्स फैक्ट्री का किया निरीक्षण

Posted: 06 Jan 2021 12:52 PM PST

( फोटो डाउनलोडेबल नहींं हैं , गलत फार्मेट है )    खेल की पोषाक बनाने वाली छोटी सी यूनिट दे रही है लगभग 55 लोगों को रोजगार । आस-पास क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 8 – 10 हजार रूपए की आय भी हो रही है। रेडीमेड गारमेंट पार्क में छोटी सी यूनिट लगाकर खेल की पोषाक बनाने वाली कंपनी स्वयं भी आत्मनिर्भर हुई और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को रेडीमेड गारमेंट पार्क पहुँचकर न्यू आर.पी. स्पोर्ट्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया और संचालकों से चर्चा की।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यूनिट के निरीक्षण के दौरान संचालकों से पूछा कि यूनिट में कितने लोगों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। संचालक ने बताया कि लगभग 50 – 55 महिलायें प्रतिदिन सिलाई के कार्य के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रही हैं। फैक्ट्री में तैयार लोअर एवं टीशर्ट ज्यादातर स्कूलों में सप्लाई की जाती हैं। कोरोना के कारण कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन काम नियमित रूप से प्रारंभ है।
    कलेक्टर ने फैक्ट्री में काम कर रही महिलाओं से भी चर्चा की। चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि फैक्ट्री में प्रतिदिन नियमित काम मिल रहा है। प्रतिमाह 8 – 10 हजार रूपए की आय हो जाती है। संचालक ने बताया कि ग्वालियर में तैयार की जा रही सामग्री अन्य शहरों में जिनमें आगरा, भोपाल और इंदौर भी शामिल है भी भेजी जाती है। विभिन्न दुकानों के माध्यम से ग्वालियर में तैयार खेल पोषाक प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी विक्रय हो रही है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने रेडीमेड गारमेंट पार्क में व्यवसाय करने में क्या सुविधा और क्या दिक्कतें हैं यह भी जाना। संचालकों ने बताया कि रेडीमेड गारमेंट पार्क में व्यवसाय करने में सभी प्रकार की सुविधायें हैं और सुरक्षा भी है। लेकिन अभी लगभग 9 यूनिट ही पूरे रेडीमेड गारमेंट पार्क में संचालित हो रही हैं। सभी प्लॉट्स पर अगर यूनिट प्रारंभ हो जाए तो और भी अच्छा व्यवसाय चल सकता है। कलेक्टर ने संचालकों से आग्रह किया कि वे अन्य व्यवसाइयों से भी अपने-अपने यूनिट रेडीमेड गारमेंट पार्क में प्रारंभ करने के लिये कहें। शासन-प्रशासन की ओर से भी रेडीमेड गारमेंट पार्क में यूनिट स्थापना हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने कहा मैं भी आऊँगा दीनदयाल रसोई में भोजन करने, दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण और व्यवस्थाओं को भी देखा

Posted: 06 Jan 2021 12:43 PM PST

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया और कहा कि मैं भी आऊँगा एक दिन खाना खाने । रसोई के संचालक ने कहा कि सर कभी भी आईए यहाँ हमेशा अच्छा और ताजा भोजन परोसा जाता है। ग्वालियर के बस स्टेण्ड पर संचालित दीनदयाल रसोई में प्रतिदिन लोग 10 रूपए प्रति थाली के मान से स्वादिष्ट भोजन का लाभ उठा रहे हैं।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को अचानक दीनदयाल रसोई पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संचालक से दीनदयाल रसोई में आने वाले लोगों की जानकारी ली। उनके साथ अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुकुल गुप्ता और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
    कलेक्टर श्री सिंह ने दीनदयाल रसोई में भोजन कर रहे लोगों से भी चर्चा की और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। भोजन कर रहे लोगों ने भोजन को अच्छा बताया और व्यवस्थाओं के संबंध में भी प्रशंसा की। उन्होंने दीनदयाल रसोई में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साफ-सफाई को और बेहतर बनाने को कहा। दीनदयाल रसोई में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग आएँ और 10 रूपए में भोजन प्राप्त करें, इसका प्रयास किया जाए। रेलवे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर आने वाले मुसाफिरों को दीनदयाल रसोई के संबंध में जानकारी रहे, यह भी प्रयास हों। इसके संबंध में दोनों स्थानों पर प्रचार बोर्ड भी स्थापित किए जाएँ। 

कुशवाह आज से ग्वालियर के चार दिवसीय प्रवास पर लगभग 10 करोड़ 13 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Posted: 06 Jan 2021 12:41 PM PST

उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह 7 जनवरी को ग्वालियर जिले के चार दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री कुशवाह इस दिन प्रात:काल 6 बजे जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचेंगे। श्री कुशवाह अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान पुरानी छावनी मण्डल, उटीला मण्डल व बेरजा मण्डल में लगभग 10 करोड़ 13 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।  
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 7 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम मिलावली में नहर के समीप स्थित मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पुरानी छावनी मण्डल के  लगभग 105 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसी कड़ी में श्री कुशवाह दोपहर 2 बजे रामकृष्ण मंदिर परिसर ग्राम रामपुरा में पुरानी छावनी मण्डल के लगभग 54 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचेंगे।
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह 8 जनवरी को भी प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे उटीला के हाट बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ 55 लाख 30 हजार रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे पंचायत भवन प्रांगण रौरा में पहुँचकर उटीला मण्डल के ही लगभग 3 करोड़ 63 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचेंगे।
    उद्यानिकी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पंचायत भवन परिसर बेरजा में आयोजित कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ 21 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुँचेंगे। श्री कुशवाह इसी कड़ी में दोपहर 2 बजे खाद-बीज गोदाम परिसर बिल्हेटी में लगभग 2 करोड़ 16 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे ठाठीपुर स्थित अपने स्थानीय कार्यालय जी-13 में आमजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे विक्रांत कॉलेज मुरार में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

बर्ड फ्लू के प्रति सावधानी बरतें कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ग्वालियर ने दिए निर्देश

Posted: 06 Jan 2021 12:38 PM PST

 मुर्गियों में पाए जाने वाले संक्रामक रोग बर्ड फ्लू से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के लिये सभी एहतियाती सावधानियां बरती जाएँ। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को बाल भवन में पशु चिकित्सा विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, सर्वश्री डॉ. के एस बघेल, डॉ. जी आर गोयल, चिड़ियाघर के श्री भागचंद कुंदवानी एवं श्री नरवरिया उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि संक्रामक रोग बर्ड फ्लू से बचाव के लिये पशु चिकित्सा विभाग तथा सहयोगी विभाग एवं एजेन्सियाँ सजग रहें। इसके साथ ही निरंतर सेम्पलिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने रोग के संबंध में आवश्यक जानकारियां भी आम जनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पॉल्ट्री फॉर्मों पर निगरानी रखने को भी कहा गया।
बैठक में बताया गया कि बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिये पशुपालन, वन, स्वास्थ्य और स्थानीय निकायों के समन्वित प्रयास की जरूरत रहेगी। सभी विभाग अपने-अपने स्तर से सावधानियां बरतें और आपसी समन्वय बनाए रखें। कहीं भी किसी पक्षी की मृत्यु की जानकारी मिलती है तो तत्काल उसकी जाँच कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू के संदर्भ में जन जागृति के लिये कुक्कुट पालकों और व्यवसाइयों को भी इस रोग से बचाव के लिये आवश्यक जानकारियां दी जाएँ।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आम जनों से भी अपील की है कि जो लोग माँसाहार का सेवन करते हैं वे सावधानी बरतें। इस रोग से मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं है परंतु सावधानी और सतर्कता आवश्यक है।

सरकारी अस्पतालों में अति आवश्यक श्रेणी की दवाईयों की उपलब्धता चौबीस घंटे रहे अनदेखी पर सिविल सर्जन और सीएमएचओ सीधे जिम्मेदार होंगे

Posted: 06 Jan 2021 12:32 PM PST

 सभी जिला स्वास्थ्य संस्थाओं में अति आवश्यक औषधि की श्रेणी में आने वाली दवाइयों/  ईडीएल/ एसेंशियल ड्रग लिस्ट की दवाईयों की स्वास्थ्य संस्थाओं में  उपलब्धता सातों दिन चौबीस घंटे   रहना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर सिविल सर्जन और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे। निर्देशों की अनदेखी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

प्रबंध संचालक एमपी हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन द्वारा  प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारियों और  सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि वे सरकारी अस्पतालों में औषधि भंडारण की स्थिति का सतत निरीक्षण करें। साथ ही यह  सुनिश्चित करें कि अति आवश्यक औषधियों की श्रेणी में आने वाली सभी दवाएं अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। ऐसी दवाईयों  का तीन माह का बफर स्टॉक अस्पतालों में रखा जाए। निरीक्षण के दौरान यदि कोई दवाई कम मात्रा में अथवा अनुपलब्ध है तब इन दवाईयों को खरीदने के लिए तत्काल आदेश जारी करें। भण्डार में उपलब्ध दवाईयों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए। साथ ही इसकी जानकारी एमपी औषधि पोर्टल पर अपडेट भी करें। इसमें  अनदेखी और लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित स्वास्थ्य संस्था के सिविल सर्जन सीधे जिम्मेदार होंगे ।

रैन बसेरा में सभी व्यवस्थायें हों चाक-चौबंद कलेक्टर ने किया रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण

Posted: 06 Jan 2021 12:29 PM PST

 शहरी क्षेत्र में रात के समय जिन लोगों के लिये आश्रय नहीं है उन्हें आश्रय देने के उद्देश्य से रैन बसेरा बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र में स्थापित सभी सातों रैन बसेरों में सभी व्यवसथायें चाक-चौबंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को अचानक बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुकुल गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

    कलेक्टर श्री सिंह ने बस स्टेण्ड स्थित दोनों रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहाँ पर रूकने वाले लोगों की संख्या की जानकारी ली। रैन बसेरा में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान निगम के अधिकारी रखें। रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय भी साफ-सुथरे रहें, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी रैन बसेरों में आने वाले लोगों के लिये सेनेटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। सर्दी के मौसम को देखते हुए रैन बसेरों में कंबल आदि की व्यवस्था भी पर्याप्त संख्या में की जाए। उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम को यह भी निर्देशित किया कि शहर में जिन स्थानों पर रैन बसेरे बने हुए हैं उनकी सूची भी प्रसारित की जाए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि सर्दी के मौसम में रात्रि के समय भ्रमण के दौरान निगम के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी यह देखें कि अगर किसी व्यक्ति को रात में ठहरने के लिये आश्रय नहीं है तो उन्हें रैन बसेरों में पहुँचाने की व्यवस्था की जाए। सभी रैन बसेरों के आस-पास बोर्ड भी लगाएँ, ताकि लोगो को रैन बसेरे की जानकारी उपलब्ध हो सके।

पानी में डूबने से मृत दो लोगों के वारिसों को 4 – 4 लाख की अर्थिक सहायता मंजूर

Posted: 06 Jan 2021 12:27 PM PST

 पानी में डूबने से जान गवा बैठे जिले के दो युवकों के परिजनों को 4 – 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र में किए गए प्रावधानों के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर के न्यायालय द्वारा यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक रमटापुरा नं.-2 ग्वालियर निवासी जीतू धाकरे की गत अगस्त माह में तिघरा जलाशय के पास कैंथा के रपटा में डूबने से मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी श्री तोमर ने स्व. जीतू धाकरे के वैध वारिस अर्थात उनकी माता श्रीमती ऊषा धाकरे के लिए 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
    इसी तरह गोसपुरा नं.-1 ग्वालियर निवासी मनीष सिंह की तिघरा डैम में डूबने से मृत्यु हो गई थी। स्व. मनीष सिंह परमार की माता श्रीमती शीला बाई की मदद के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

Posted: 06 Jan 2021 12:26 PM PST

 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2021 के लिये नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2021 हेतु प्रक्रिया एवं मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। सूची तैयार करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपील प्राधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लश्कर वार्ड-1 से 66 तक के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 6265157092 है। इसके साथ ही सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वार्ड-1 से 7 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर, वार्ड-8 से 14 के लिये तहसीलदार ग्वालियर श्रीमती शिवानी पाण्डेय, वार्ड-15 से 20 के लिये नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, वार्ड-21 से 28 के लिये तहसीलदार सिटी श्री कुलदीप दुबे को बनाया गया है।
    इसी प्रकार वार्ड-29 से 36 तक के लिये तहसीलदार मुरार श्री एन सी गुप्ता, वार्ड-37 से 43 के लिये नायब तहसीलदार श्री फेरन सिंह धाकड़, वार्ड-44 से 50 के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती पुष्पा पुषाम, वार्ड-51 से 57 के लिये अपर तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य, वार्ड-58 से 62 के लिये तहसीलदार नजूल श्रीमती शारदा पाठक एवं वार्ड-63 से 66 के लिये तहसीलदार एवं सहायक सत्कार अधिकारी श्री उमेश कौरव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    नगर पालिका डबरा के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा श्री प्रदीप शर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वार्ड-1 से 15 के लिये तहसीलदार डबरा श्री सीताराम वर्मा तथा वार्ड-16 से 30 के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा श्री कुलदीप श्रीवास्तव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
    नगर परिषद पिछोर के लिये तहसीलदार डबरा श्री रामनिवास सिकरवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार पिछोर श्री बृजमोहन आर्य को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद बिलौआ के लिये तहसीलदार डबरा श्री रामनिवास सिकरवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर तहसीलदार बिलौआ श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
नगर परिषद भितरवार के लिये तहसीलदार भितरवार श्री श्यामू श्रीवास्तव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री कमल कोली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद आंतरी के लिये तहसीलदार चीनौर श्री एल एन वर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्रीमती ज्योति जाटव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही नगर परिषद मोहना के लिये तहसीलदार घाटीगाँव श्री अनिल राघव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री विश्राम सिंह बघेल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ग्वालियर में स्काडा की संचार व्यवस्था 4जी से भी तेज करने बिछ रहा ऑप्टिकल फाइबर

Posted: 06 Jan 2021 12:24 PM PST

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घोषित अवधि में बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत उपकेन्द्रों की निरंतर निगरानी स्काडा प्रणाली द्वारा की जा रही है। इस प्रणाली से विद्युत लाइन पर आने वाले फाल्ट को पता करना आसान हुआ है। इससे सुधार कार्य जल्द किया जा रहा है। भोपाल शहर में उपकेन्द्रों एवं कंट्रोल सेन्टर में त्वरित संचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्वालियर शहर में कार्य प्रगति पर है। कंपनी द्वारा भोपाल शहर एवं ग्वालियर शहर में स्थापित विद्युत उपकेन्द्रों के अतिरिक्त 27 नये उपकेन्द्रों को भी स्काडा कंट्रोल प्रणाली से जोड़ने का कार्य किया जा चुका है। भोपाल शहर में कोलार क्षेत्रांतर्गत 7 उपकेन्द्रों को भी स्काडा कंट्रोल प्रणाली से जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि वर्तमान में भोपाल शहर के 104 उपकेन्द्रों एवं ग्वालियर शहर के 54 उपकेन्द्रों को केन्द्रीयकृत कंट्रोल सेन्टर से नियंत्रित किया जा रहा है। इससे एक ओर जहॉं उपकेन्द्रों पर कार्यरत ऑपरेटरों पर निगरानी रखी जा रही है वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किये गये हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निरंतर विद्युत आपूर्ति के सुचारू प्रवाह के लिए उपकेन्द्रों एवं कंट्रोल सेन्टर के त्वरित संचार के लिये भोपाल शहर में 330 कि.मी. ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जिसके द्वारा भोपाल शहर के 104 उपकेन्द्रों को कंट्रोल सेन्टर से जोड़ा गया है। इसी प्रकार ग्वालियर शहर में 140 कि.मी. ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा चुका है। इसके द्वारा ग्वालियर शहर के 35 उपकेन्द्रों को कंट्रोल सेन्टर से जोड़ा गया है। ग्वालियर शहर के शेष बचे हुए 19 उपकेन्द्रों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य प्रगति पर है। कंपनी ने उम्मीद व्यक्त की है कि यह कार्य इसी माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य पूर्ण किये जाने के उपरांत शहर की बिजली व्यवस्था पर 24 घंटे निरंतर निगरानी एवं कंट्रोल रखने में आसानी होगी। इससे विद्युत लाइन पर आने वाले फाल्ट को पता करना एवं उसमें त्वरित निराकरण से लाभ होगा एवं बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना से महिलाएं हुईं आत्म-निर्भर कंपनी को राजस्व मिला और महिलाओं को मिला रोजगार, वसूली भाभी के नाम से जानी जा रही विद्युत मित्र

Posted: 06 Jan 2021 12:22 PM PST

 आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में महिला आत्म निर्भरता के लिए विशेष योजना संचालित की है। इस योजना का नाम ''निष्ठा विद्युत मित्र योजना'' रखा गया है। राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह में पंजीकृत महिलाओं को निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में अनुबंधित किया गया है। योजना से 200 से भी अधिक महिलाओं को आर्थिक लाभ हो रहा है और वे अपने घर की जरूरतें और बच्चों की परवरिश को पूरा कर रही हैं।

   ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि कठिन मेहनत और उदारवादी दृष्टिकोण से महिलाएं योजना के क्रियान्वयन में अच्छा काम कर रही हैं। यह योजना बेहतर परिणाम के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।
योजना में निष्ठा विद्युत मित्रों को बिजली बिल की वसूली और नये कनेक्शन, राजस्व वसूली, बिजली चोरी की रोकथाम आदि के काम दिए गए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए इतनी मजबूती से काम किया है कि 224 निष्ठा विद्युत मित्रों ने 31 लाख से भी अधिक राजस्व वसूली की है। होशंगाबाद में 86, दतिया में 1 एवं राजगढ़ में 5 नये कनेक्शन दिए हैं। निष्ठा विद्युत मित्रों को गाँवों में लोग वसूली भाभी के नाम से जानते हैं।
योजना में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, गुना एवं होशंगाबाद में निष्ठा विद्युत मित्र द्वारा राजस्व वसूली का अच्छा प्रतिशत रहा है और इससे महिलाएं काफी प्रसन्न हैं।
महिला स्व सहायता समूह को योजना में प्रोत्साहन राशि-
  • अर्द्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में स्व सहायता समूह द्वारा अधिक वसूली गई राशि पर 15 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि।
  • नवीन सिंगल फेस कनेक्शन जारी करवाने पर रू. 50/- प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि।
  • 3 फेस सिंचाई पंप कनेक्शन जारी करवाने पर रू. 200/- प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि।
  • अन्य थ्री फेस कनेक्शन जारी करवाने पर रू. 100/- प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि (सिंचाई पंप को छोड़कर)।
  • बिजली चोरी की सूचना देने पर प्रकरण सही पाए जाने पर बिल की गई राशि प्राप्त होने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज "किचन शेड" व "किचन गार्डन" का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

Posted: 06 Jan 2021 12:20 PM PST

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 07 जनवरी को दोपहर 03 बजे मिंटो हॉल में प्रदेश में बनाए गए 2500 किचन शेड एवं 7100 किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण कोरोना काल में किया गया है। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल आदि उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले कुछ रसोइयों, ग्रामों के सरपंचों तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।
कार्यक्रम का दूरदर्शन भोपाल के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा कार्यक्रम को वैबकास्टिंग के माध्यम से लिंक Webcast.gov.in/mp/cmevents पर, फेसबुक के माध्यम से लिंक @CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर, ट्विटर के माध्यम से लिंक CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर तथा यूट्यूब के माध्यम से लिंक Youtube.com/JansamparkMP पर लाइव देखा जा सकता है।

जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला 12 जनवरी को लगभग दो दर्जन कंपनियाँ आयेंगीं कैम्पस भर्ती करने इण्डस्ट्रीज कंसलटेशन वर्कशॉप का भी होगा आयोजन

Posted: 06 Jan 2021 12:19 PM PST

 जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा 12 जनवरी को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा। इस दिन यह मेला यहाँ बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 11 बजे शुरू होगा। रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनियाँ कैम्पस भर्ती करने आयेंगीं। रोजगार मेले के साथ जिला स्तरीय इण्डस्ट्रीज कंसलटेशन वर्कशॉप भी आयोजित होगी। इस वर्कशॉप के माध्यम से जिले के प्रतिष्ठानो को मेन पॉवर (मानव संसाधन) की पूर्ति कराने के प्रयास किए जायेंगे।

    उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि केपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी इंदौर, सिगमा मैनेजमेंट सोल्यूशन गुडगाँव, ऑटो कॉम सिस्टम प्रा.लि. गुडगाँव, ग्रो फास्ट ऑरगेनिक डायमंड प्रा.लि. सागर, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड भोपाल, ग्वालियर टैंक्स एण्ड वीजल्स मालनपुर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज मालनपुर, मोन्टेज इंडस्ट्रीज प्रा.लि. मालनपुर, डैक्कन टेक्नोसेक्विटी एण्ड यूटिलिटी सर्विसेज प्रा.लि. इंदौर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, स्टार हैल्थ इंश्योरेंस ग्वालियर एवं एलआईसी ग्वालियर व बिरला सनलाईफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रोजगार मेले में आने की सहमति दी जा चुकी है। इसके अलावा अन्य कंपनियों से भी सतत संपर्क जारी है।
    निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मुल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है। साथ ही नियोजक एवं कौशल प्रदाता संस्थाओं को भी इस मेले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा खुला आमंत्रण दिया गया है।
योग्यता एवं आयु सीमा
    रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई व स्नातक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदन पत्र वेबसाइट http://forms.gle/9uxqkhakw8t3wzn97 पर भी भरे जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: