शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार

Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार


मास्टर ट्रेनर के लिए 5 फरवरी तक आवेदन माँगे

Posted: 28 Jan 2021 06:46 PM PST

 समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत पोक्सो, दत्तक ग्रहण, बच्चों के मानसिक अवसाद एवं आघात के संबंध में विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में सेवा देने के इच्छुक व्यक्ति इमली चौक परिसर मोतीमहल स्थित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2021 है।

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए 19 युवकों का हुआ चयन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद पंचायत मुरार में लगा रोजगार मेला

Posted: 28 Jan 2021 06:45 PM PST

 युवाओं को रोजगार एवं निजी क्षेत्र में नौकरी मुहैया कराने के मकसद से जिले की सभी जनपद पंचायतों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जनपद पंचायत मुरार में लगाए गए रोजगार मेले में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिये 19 युवकों का चयन किया गया। इस शिविर में लगभग 125 युवाओं का पंजीयन हुआ था।

    जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को जनपद पंचायत डबरा, 30 जनवरी को जनपद पंचायत भितरवार तथा 31 जनवरी को जनपद पंचायत घाटीगाँव में रोजगार मेले लगेंगे। जिनमें सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जायेगी। रोजगार मेले में नईदिल्ली की एसआईएस कंपनी सहित अन्य कंपनियों द्वारा भर्ती की जा रही है।

संभाग आयुक्त कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू संभाग आयुक्त ने किया शुभारंभ

Posted: 28 Jan 2021 06:44 PM PST

 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं शासकीय कामकाज में सुशासन स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा ई-ऑफिस कार्य प्रणाली को भी विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। एनआईसी (सूचना विज्ञान केन्द्र) के सहयोग से सरकारी दफ्तरों में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली लागू की जा रही है। इस कड़ी में मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय में भी एनआईसी के तकनीकी सहयोग से ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू हो गई है। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना द्वारा ई-ऑफिस कार्यप्रणाली का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

जनसमस्या निवारण शिविर में मौके पर ही निपटी 1200 शिकायतें

Posted: 28 Jan 2021 06:43 PM PST

 प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने जनसमस्या निवारण शिविर में कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को दिलाने के लिए यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य जरूरत मंद हितग्राहियों को शासन की योजनाओ का लाभ उनके घर के नजदीक ही मिले तथा उनको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार गरीब व असहाय वर्ग के हितों के ख्याल रखने वाली सरकार है।

   हस्सु-हददु खां की पार्क रामाजी का पुरा बहोडापुर में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर का लगभग 2690 हितग्राहियों ने लाभ लिया। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर को स्वच्छता में नम्बर एक स्थान पर लाना है। इसके लिए ग्वालियर विधानसभा में दो दिवसीय जनजागरूकता पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पानी बचाओ, बिजली बचाओ, नल में टोंटी लगाओ, गंदे पानी से निजात पाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये जागृत करूँगा।
   ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शिविर में आये सभी हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। शिविर में आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं को मंत्री श्री तोमर व विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से सुना व मौके पर ही निराकरण कराया। रामाजी का पुरा की वृद्ध महिला को देखकर मंत्री श्री तोमर उनके पास गए और उनकी समस्या वहीं जमीन पर बैठकर सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को वहीं बुलाकर वृद्ध माता की वृद्धा पेंशन मौके पर ही स्वीकृत कराकर प्रमाण पत्र दिया।
   रामाजी का पुरा हस्सु हद्दु खां पार्क में लगे शिविर में सबसे ज्यादा कामकाजी, हाथठेला के 786 आवेदन, विद्युत के 255 व अन्य विभागों के 1649 आवेदन आये जिसमें से कामकाजी व हाथठेला के कार्डों का वितरण मौके पर ही किया गया। साथ ही लगभग 1200 हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराकर मुझे अवगत करायें।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सात घंटे खडे़ रहकर सुनी आमजन की समस्यायें
   ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशन में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर में बडी संख्या में हितग्राही आये। आने वाले हितग्राहियों की समस्या ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने लगातार सात घंटे खडे रहकर सुनी तथा कामकाजी, हाथठेला, मजदूरी, पेंशन के पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र मंत्री श्री तोमर के द्वारा दिये गए।
जाकिर को मिली विकलांग पेंशन, खुश होकर लौटा घर
   जनसमस्या निवारण में आये बरा गावँ मदीना मस्जिद बहोड़ापुर निवासी श्री जाकिर खान दोनों पैरों से विकलांग है, चलने फिरने में दूसरों का सहारा लेते है। कही जाना हो तो कोई साथ मे होगा तभी जा पाते थे, इनकी समस्या को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने समझा और तुरंत उनकी समस्या का निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इनको पेंशन और ट्राय साईकल अभी दी जाए। जिस पर अधिकारियों ने तुरंत कागजी कार्यवाही कर पेंशन का प्रमाण पत्र दिया साथ ही  ट्राय साईकल कल शुक्रवार को दिये जाने के लिए आसवस्थ किया।

कोई टिप्पणी नहीं: