Gwalior Times Live Gwalior Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव ग्वालियर विस्तृत समाचार |
- कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल पर हड़ताल खत्म कर सफाई कर्मियों ने संभाला शहर की सफाई का जिम्मा
- हर वार्ड में शनिवार व रविवार को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित करें, संभाग आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
- ग्वालियर में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रन तीन स्थानों पर 8 जनवरी को होगा
- लंबित पेंशन प्रकरणों का 8 जनवरी तक निराकरण कराएँ
- ग्वालियर-चंबल अंचल को उद्यानिकी हब के रूप में विकसित किया जायेगा – भारत सिंह कुशवाह
- प्रदेश सरकार ग्वालियर ग्रामीण के युवाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलायेगी – कुशवाह
- ग्वालियर जिले में बर्ड फ्लू के संबंध में यहां दे जानकारी
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल पर हड़ताल खत्म कर सफाई कर्मियों ने संभाला शहर की सफाई का जिम्मा Posted: 07 Jan 2021 04:57 PM PST शहर की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों से गत दिवस कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने चर्चा कर उनकी सभी समस्याओं के निराकरण की पहल के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर सुबह से ही शहर को साफ सुथरा बनाने की पहल प्रारंभ की है। शहर के हर कोने में निगम का सफाई कर्मी पूरी ताकत के साथ सफाई कार्य में लग गया है। निगम के प्रभारी आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव सहित निगम के सभी वार्ड मॉनिटर और सफाई कार्य में लगे अधिकारी शहर में घूम कर सफाई व्यवस्था को देख रहे हैं और सफाई कार्य में लगे कर्मचारी भी अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल के बाद गत शाम बाल भवन में अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा हुई और उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक पहल के बाद शहर में सफाई व्यवस्था पुनः बहाल हुई और आज सुबह से ही सफाई व्यवस्था में लग गए हैं। निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी और सफाई अमला पूरी मेहनत से शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए जुट गए हैं । शहरवासियों से भी अपेक्षा है कि स्वच्छता में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। |
Posted: 07 Jan 2021 04:56 PM PST समग्र स्वच्छता के कार्य में शासकीय अमले के साथ-साथ आम जनों की भी सहभागिता हो, इसके लिये हर शनिवार एवं रविवार को वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और उस क्षेत्र में नियुक्त किए गए स्वच्छता दूतों को भी शामिल किया जाए। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने गुरूवार को गूगल मीट के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में जन भागीदारी और सभी का सहयोग हो, इसके लिये वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में हर शनिवार और रविवार को क्षेत्रवासियों के साथ स्वच्छता का कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य करें। इस कार्यक्रम के तहत किसी एक स्थान पर सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता की शपथ, जन जागृति से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति स्वप्रेरणा से अच्छा कार्य करने वालों का गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान भी किया जा सकता है।संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह भी निर्देशित किया कि सभी वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में 50 – 50 स्वच्छता दूत ऑनलाइन पंजीकृत कराएँ। स्वच्छता दूत के पंजीयन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। स्वच्छता दूतों के साथ क्षेत्र में जन जागृति के कार्यक्रम हों तथा स्वच्छता के कार्य में सभी को जोड़ा जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया कि सभी वार्ड मॉनीटर अपने-अपने क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी अवश्य करें। समीक्षा बैठक में यह भी कहा गया कि सभी वार्ड मॉनीटरों को 10 – 10 हजार रूपए की राशि एडवांस के रूप में उपलब्ध करा दी गई है। स्वच्छता से जुड़े छोटे-छोटे कार्यों में यह राशि व्यय कर कार्यों को तत्परता से कराया जाए। संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता से जुड़े सभी वाहनों पर माइक तथा जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था भी तत्परता से की जाए। गूगल मीट समीक्षा के दौरान जो अधिकारी सिस्टम से नहीं जुड़े हैं उनके विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए। सफाई कर्मियो को समय पर मिले वेतन संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने समीक्षा के दौरान निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वच्छता कार्य में लगे सभी कर्मियों को वेतन समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सर्वप्रथम सफाई कर्मियों को वेतन मिले, उसके पश्चात ही अन्य कर्मचारियों को वेतन दिया जाए। सफाई कर्मी के वेतन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्रवाईयां पूर्ण कर कर्मचारियों को 5 तारीख से पहले वेतन अवश्य मिल जाए।अच्छे को सम्मान और बुरे को मिलेगा दण्ड संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने समीक्षा के दौरान वार्ड मॉनीटरों को जो जवाबदारी सौंपी गई है, उन सभी कार्यों की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी प्रभारी आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, जुर्माने की कार्रवाई स्वच्छता के कार्य में सौंपे गए अन्य दायित्वों में जिन वार्ड मॉनीटरों ने अच्छा कार्य किया है उनकी तथा जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही अच्छा कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जायेगी। संभाग आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगी। |
ग्वालियर में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रन तीन स्थानों पर 8 जनवरी को होगा Posted: 07 Jan 2021 04:59 PM PST कोविड-19 की वैक्सीन सर्वप्रथम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाई जायेगी। वैक्सीन का ट्रायल रन तीन स्थानों पर 8 जनवरी को प्रात: 9 से 11 बजे तक किया जायेगा। मेडीकल कॉलेज ग्वालियर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार तथा रतन ज्योति चिकित्सालय में वैक्सीन की ट्रायल की जायेगी। इसके लिये सभी व्यवस्थायें चाक-चैबंद करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दिए हैं। कोविड-19 की वैक्सीन शीघ्र ही लगना प्रारंभ होगी। शासन के निर्देशानुसार इसकी प्रारंभिक तैयारियां की जा रही हैं। ग्वालियर जिले में भी तीन स्थानों पर ट्रायल रन कर वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया का पूर्व अभ्यास किया जायेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गत शाम नगर निगम के बाल भवन में कोविड-19 की वैक्सीन को लगाने के लिये जिले में किए जाने वाले प्रबंधनों की समीक्षा की और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में सीएमएचओ ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में कोविड-19 की वैक्सीन सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं जिसमें मेडीकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इन सभी स्थानों पर वैक्सीन के टीके लगाए जा सकेंगे। वैक्सीन संभागीय वैक्सीन स्टोर से जिला वैक्सीन स्टोर तथा जिला स्टोर से कोल्ड चैन फोकल प्वॉइंट तथा फोकल प्वॉइंट से टीकाकरण केन्द्र तक पहुँचाई जायेगी। ग्वालियर जिले में प्रथम चरण में वैक्सीन 6 हजार 849 शासकीय तथा 4 हजार 966 प्राइवेट कुल 11 हजार 815 स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को लगाई जायेगी। वैक्सीन को लगाने के कार्य हेतु 1339 शासकीय तथा 1402 प्राइवेट कुल 2 हजार 741 कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। |
लंबित पेंशन प्रकरणों का 8 जनवरी तक निराकरण कराएँ Posted: 07 Jan 2021 04:53 PM PST संभागीय पेंशन अधिकारी ने बताया है कि ग्वालियर जिले में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण के निराकरण की समीक्षा में पाया गया है कि अनेक कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण आज दिनांक तक या तो संभागीय पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत ही नहीं किए गए हैं अथवा आपत्ति होने पर वापस भेजे जाने के बाद अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। आपत्ति से भेजे गए प्रकरणों की संख्या 108 है तथा अभी तक प्रस्तुत नहीं किए गए ऐसे पेंशन प्रकरणों की संख्या 237 है, जिसमें प्रमुख रूप से पुलिस बल, स्कूल शिक्षा विभाग, चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल हैं। उन्होंने पुन: अनुरोध किया है कि समस्त लंबित प्रकरण 8 जनवरी 2021 तक समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति कर ऑनलाइन एवं सेवा अभिलेख सहित संभागीय पेंशन कार्यालय मोतीमहल ग्वालियर को भेजना सुनिश्चित करें। इसका पालन न किए जाने की दशा में आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार संबंधित कार्यालय के प्रभारी अधिकारी एवं उनके जिला स्तरीय अधिकारी लंबित प्रकरणों सहित व्यक्तिगत रूप से 9 जनवरी एवं 10 जनवरी 2021 को संभागीय पेंशन कार्यालय में उपस्थित होकर ऐसे लंबित प्रकरणों का निराकरण करायेंगे। |
ग्वालियर-चंबल अंचल को उद्यानिकी हब के रूप में विकसित किया जायेगा – भारत सिंह कुशवाह Posted: 07 Jan 2021 04:52 PM PST ग्वालियर-चंबल अंचल को उद्यानिकी हब के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसके तहत सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों के लिये अनुदान देने के साथ-साथ किसानों को अत्याधुनिक तकनीक व सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगीं। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम मिलावली में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर सह विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। अतिथि द्वय ने इस अवसर पर लगभग एक करोड़ 4 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यों में ग्राम मिलावली में बनने जा रही लगभग 90 लाख रूपए लागत की नल-जल योजना एवं एबी रोड़ मिलावली से जिगसौली की पुलिया तक 7 लाख 64 हजार रूपए लागत की ग्रेवल रोड़ शामिल है। मिलावली में इस अवसर पर आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर में लगभग दो दर्जन किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही शिविर में प्राप्त हुए अन्य आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की गई।राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इस अवसर पर किसानों का आहवान किया कि वे उद्यानिकी फसलों को अपनाने के लिये आगे आएँ। उन्होंने कहा केवल रबी और खरीफ की पारंपरिक फसलों से किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती। इसके लिये उद्यानिकी जैसी नगदी फसलों को अपनाना जरूरी है। श्री कुशवाह ने कहा उद्यानिकी विभाग द्वारा हर विकासखण्ड में उद्यानिकी फसलों के संबंध में विषय विशेषज्ञों के जरिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। सभी किसान इसमें जरूर सहभागिता करें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद किसानों से यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून किसानों के जीवन में सुखद बदलाव लायेंगे। इसलिये किसी के बहकावे में न आएँ। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून पूरी तरह किसान हित में हैं। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए सरकार ने सही मायने में किसानो को आजादी दी है। नए कानूनों के तहत किसान अब अपनी फसल मर्जी से मंडी में या उससे बाहर बेच सकते हैं। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग का प्रावधान भी पूरी तरह किसान हित में है। फसल का अनुबंध करने एवं उसे तोड़ने का अधिकार पूरी तरह किसानों के पास है। अनुबंध केवल फसल का होगा न कि खेतों का । इसी तरह आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर सरकार ने किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम प्राप्त करने के लिये भण्डारण करने का अधिकार दिया है। कार्यक्रम में सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत, चंद्रवीर सिंह किरार, रमेश शर्मा व बलवीर सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री प्रदीप तोमर समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामों के नागरिकगण मौजूद थे। |
प्रदेश सरकार ग्वालियर ग्रामीण के युवाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलायेगी – कुशवाह Posted: 07 Jan 2021 04:50 PM PST उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवों में युवाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए गाँव-गाँव में कम्प्यूटर लैब स्थापित की जायेंगीं। प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को यह सौगात दी गई है। श्री कुशवाह गुरूवार को जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम रामपुरा में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 8 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 4 सीसी रोड़ व 2 नाला निर्माण का लोकार्पण तथा ग्राम रामपुरा के सामुदायिक भवन में सीपीडब्ल्यू निर्माण व धार खो बांध के समीप तालाब निर्माण का भूमिपूजन शामिल है।राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि तिघरा क्षेत्र के गाँवों के सुनियोजित विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सरपंच एवं ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे चौपाल पर बैठकर अपने-अपने गाँव के विकास की कार्ययोजना बनाएँ। इस कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिये सरकार द्वारा धनराशि मुहैया कराई जायेगी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने एक – एक कर सभी नागरिकों की समस्यायें सुनीं एवं कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री प्रदीप तोमर, तहसीलदार श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। दाँतों के इलाज के लिये लगेंगे विशेष शिविर इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने यह भी जानकारी दी कि मुरार विकासखण्ड के सभी गाँवों में प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों के माध्यम से दंत परीक्षण के साथ-साथ जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के दांत सरकार के खर्चे पर लगाए जायेंगे। |
ग्वालियर जिले में बर्ड फ्लू के संबंध में यहां दे जानकारी Posted: 07 Jan 2021 04:49 PM PST वर्तमान में ग्वालियर जिले में बर्ड फ्लू एवीएन इन्फ्लूएंजा के परिपेक्ष में पशुपालन विभाग के द्वारा विभागीय अमले को क्षेत्र में सतर्कता बरतने एवं निगरानी रखने तथा पक्षी पालकों से सतत संपर्क में रहने के निर्देश जारी करते हुए जिला एवं विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं आरआरटी टीम गठित की गई है । किसी भी सामान्य नागरिक को बर्ड फ्लू के संबंध में कोई जानकारी विभाग को देनी हो तो वह इन नंबरों पर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं।विकासखंड मुरार के लिए डॉ जी एस दुबे 831 9204003, विकासखंड डबरा के लिए डॉक्टर एन बी खान 81200 4760 0, विकासखंड घाटीगांव के लिए डॉक्टर अविनाश शर्मा डबल 99262 88390, विकासखंड भितरवार के लिए डॉ बीएल स्वर्णकार 94257 63852 को जानकारी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर डॉक्टर बीपी शर्मा 98265 03473 तथा डॉ गिरीराज गोयल 98270 13279 से भी संपर्क कर सकते हैं। पशुपालन विभाग द्वारा संपूर्ण जिले में प्रवासी पक्षी एवं पोल्ट्री फार्म से सैंपल मंगाए जा रहे हैं। पूर्व में जांच कराए गए सैंपल में बर्ड फ्लू नेगेटिव पाए गए हैं। |
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Gwalior ग्वालियर टाइम्स लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें