शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

निगम के स्वास्थ्य शिविर में 815 नागरिक लाभान्वित

निगम के स्वास्थ्य शिविर में 815 नागरिक लाभान्वित

ग्वालियर दिनांक 17 सितम्बर 2008:      आयुक्त डॉ. पवन शर्मा निर्देशन पर आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 ओफो की बगिया नाका चंद्रवदनी तथा गड्डे वाला मोहल्ले मे ंस्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के रूप में विशिष्ट अथिति के रूप में पार्षद श्रीमती कुसुम शर्मा एवं हजारी प्रसाद बधेल उपस्थित थे । शिविर के दौरान 815 स्कूली बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया तथा 87 बच्चों को मलेरिया रोग के लिये परीक्षण करने हेतु रक्त परिक्षण बावत् स्लाईड बनाई गयी ।

       शिविर में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष के नेंतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय के डॉ. चौहान जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ सोनी नगर निगम के डॉ अशोक रायजादा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. इन्द्र कुमार गुजराती द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।

       अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा बताया कि कल दिनांक 17.09.08 को नहर वाली माता गली नं. 1 तथा कम्पू में कोल नर्सिग होम के पीछे निगम डिस्पेसरी के सामने गायत्री मन्दिर मे स्वास्थ्य शिविर लगाया जावेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: