सोमवार, 15 सितंबर 2008

लैण्डफिल साईट प्रारंभ शहर से गंदगी में कमी आयेगी : महापौर

लैण्डफिल साईट प्रारंभ शहर से गंदगी में कमी आयेगी : महापौर

 ग्वालियर दिनांक 11.09.2008-  नगर निगम ग्वालियर की लैण्डफिल साईट अब पूरी तरह तैयार है । इसके कार्य प्रारंभ कर देने से नगर में जगह जगह लगे कचरे ढेरों कमी आएगी। वर्तमान में जो कचरा शहर में गंदगी का जो कारण है लैण्डफिल साईट पर कचरे के व्यवसायिक उपयोग होने से उघोग के लिये कच्चे माल के रूप मेें उपयोग होगा। उक्त उदगार ग्वालियर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर आज मेयर इन काउसिंल में जनकार्य के प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत के साथ केदारपुर लैंडफिल साईट का निरीक्षण करते हुये पत्रकारों से व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि लैण्डफिल साईट पर कचरे से उपयोगी सामग्री बनाना शुरू होने से मात्र 15 प्रतिशत कचरा ऐसे होगा जिसका उपयोग नही किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रोजेक्ट उदय       के.के श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई में नेशनल बिल्डिंग कार्पोरेशन द्वारा नगर निगम की लैण्डफिल साईट का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है लैडफिल साईट पर वर्मी कम्पोस्ट मैकेनिकल कम्पोस्ट तथा लैण्डफिल तथा अन्य भवनों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। लैण्डफिल के संचालन और संधारण का कार्य नगर निगम द्वारा ए.के.सी डबलपर्स नोयडा कम्पनी को दिया गया है । कम्पनी से नगर निगम से 25 वर्ष के लिये अनुबंध किया है। इस कम्पनी द्वारा कचरा प्रबंधन नियम 2000 के अनुसार कचरे के निष्पादन की कार्यवाही की जावेगी इस के अतर्गत फर्म द्वारा सेग्रीगेशन प्लांट प्रोसेसिंग प्लांट इत्यादि लगाया जावेगा। फर्म द्वारा आगामी 25 वर्ष तक कचरे की मांग को देखते हुसे लैण्डफिल साईट की अव्यवयों ने आवश्यकता अनुसार विस्तार की कार्यवाही भी की जावेगी। जिसके लिये नगर निगम द्वारा कोई भुगतान नही किया जावेगा। कम्पनी द्वारा स्थल पर प्राप्त कचरे को अलग अलग करने तथा कचरे का रिसाइकल रीयूज करने हेतु ठेकेदार द्वारा कवर्ड शेड बनाये जावेगे,तथा उनमें आधुनिकतम मशीनों का उपयोग किये जावेगा । वर्तमान में लैण्डफिल में आवश्यकता के अनुसार फर्म द्वारा कचरे के प्रोसिसिंग की शुरूआत की जा चुकी है। उन्होंने बताया की सितम्बर माह के अंत से खादय बनाने की कार्यवाही शुरू को जायेगी तथा दिसम्बर 2008 से लैण्डफिल साईट पूरी क्षमता से कार्य करना शुरू कर देगी । महापौर विवेक नारायण शेजलकर इस अवसर पर उपस्थिति पत्रकारों को बताया कि ग्वालियर प्रदेश का एक मात्र ऐसा शहर है जहां पर घर-घर से कचरा संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है तथा कचरे के डिस्पोजल हेतु लैण्डफिल संचालन, संधारण्ा हेतु निजी संस्था को सौंपा गया है।

       निरीक्षण के दौरान एडीबी के प्रोजेक्ट इनजिनियर आर.के.शुक्ला ए.के.सी.डबलपर्स लिमिटेड के डिप्टी जनरल मेनेजर कर्नल के के.एस.माकन उपस्थित थे । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: