सोमवार, 15 सितंबर 2008

उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में शिविर सम्पन्न

उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में शिविर सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 12 सितम्बर 2008:      नगर निगम, ग्वालियर द्वारा आज उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2, 3, 4, 5 एवं 10 के नागरिकयों की समस्याओं को सुना गया। इस शिविर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों के 386 एवं ए.पी.एल. के 02 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन चाहने वाले नागरिकों के 11 आवेदन एवं सफाई कार्य हेतु 01 इस प्रकार कुल 400 आवेदन प्राप्त हुये। शिविर में 23 हितग्राहियों के गरीबी रेखा के राशनकार्ड बनाकर वितरित किये गये।

उक्त शिविर में पार्षद नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, केशव मांझी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती पुष्पा ओमप्रकाश नामदेव, विकास जैन एवं पूर्व पार्षद मानंसिंह राजपूत, नगर निगम ग्वालियर की ओर से उपायुक्त राजस्व एवं कैम्प प्रभारी एस.एस. भदौरिया, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, क्षेत्राधिकारी रमेश शर्मा, कमलकिशोर पाराशर, कन्हैयालाल कुशवाह, अशोक बांगडे, विजय श्रीवास्तव, वसूली प्रभारी हरिमोहन शर्मा, जलप्रदाय उपखण्ड ग्वालियर से एम.एल. शर्मा, उपयंत्री, केशव चौहान उपयंत्री, राजीव सिंघल उपयंत्री, जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार एवं उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर का स्टाफ उपस्थित रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: