रविवार, 21 सितंबर 2008

विद्युत बिलों के पुर्न निर्धारण के लिए शिविरों का आयोजन

विद्युत बिलों के पुर्न निर्धारण के लिए शिविरों का आयोजन

ग्वालियर 18 सितम्बर 08। शहर वृत ग्वालियर के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति एवं अन्य श्रेणी के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने बाले शहरी क्षेत्र के मीटर और विना मीटर से विद्युत प्राप्त  कर रहे घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत विलों के पुर्न निर्धारण के लिए शिविरों का आयोजन जारी है।

       शहर वृत के अधीक्षणयंत्री ने बताया कि विद्युत बिलों के पुर्न निर्धारण के लिए संभाग एवं जोन वार केम्प लगाये जायेंगे। दीनदयाल नगर क्षेत्र का शिविर अशोक कालोनी इन्द्रापार्क में 20 सितम्बर को, मुरार क्षेत्र का शिविर जड़ेरूआ गांव स्कूल में 20 सितम्बर को, थाटीपुर क्षेत्र का शिविर नदीपार टाल, कबीर आश्रम में 20  सितम्बर को,तानसेन नगर का शिविर गदाई पुरा में 25 सितम्बर को, विनयनगर क्षेत्र का शिविर चन्द्र नगर में 22 सितम्बर को, लधेड़ी में 22 सितम्बर को, किलागेट मंदिर में 25 सितम्बर को, केन्द्रीय क्षेत्र के अन्तर्गत  टापू मोहल्ला में 19 सितम्बर को, नाका चन्द्रबदनी में 22 सितम्बर को, कम्पू क्षेत्र के अन्तर्गत  सिंकन्दर कम्पू, उपकेन्द्र पर 19 सितम्बर को वीरपुर गांव में 23 सितम्बर को, नादरिया माता (गुढ़ा ) के अन्तर्गत 25 सितम्बर को, गुढ़ा चौराहे पर 27 सितम्बर को, गुढ़ा 14 बटालियन बाउन्ड्री के पास 29 सितम्बर को, गोल पहाड़िया क्षेत्र में 29 सितम्बर को , संजय नगर पानी की टंकी के पास 22 सितम्बर को, अमानपुरा मिश्रा जी के बगीचे में  23 सितम्बर को, शंकर कालोनी गेट के पास 25 सितम्बर को, आपा गंज माता मंदिर के पास 27 सितम्बर को, तिघरा रोड़ साहिबा की बगिया 29 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: