गुरुवार, 18 सितंबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 16 सितम्बर 2008:      मदाखलत दस्ते ने ए.जी. ऑफिस रोड, जयेन्द्रगंज, गस्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, डॉ. कमलकिशोर रोड, ए.बी. रोड, कालासैयद तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया एवं बाड़ा, सराफा, पाटनकर बाजार, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया एवं उक्त रूटों से झण्डी, बैनर, निकलवाये गये।

       इसके बाद मदाखलत दस्ते ने रहीस/सरफन, निवासी- लोहागढ़, ढोली बुआ का पुल, लश्कर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बिना इजाजत निर्माण किया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर बंद कराया गया तथा क्षेत्र क्र. 12 के संजय एवं भीखाराम/बालमुकुन्द निवासी- कमानीपुल एवं शोभाराम द्वारा अवैध निर्माण कार्य किये जा रहे थे जिन्हें रूकवाया गया।

       यूनिवर्सिटी एरिया, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहे, बारादरी चौराहे तक, फूलबाग, गुरूद्वारा, शिन्दे की छावनी, जेल रोड अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, राधेश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, श्यामसुंदर, सुघर सिंह व विजय माहौर मय मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: