सोमवार, 15 सितंबर 2008

प्रतीक- स्वर्णजयंती विशेषांक का विमोचन करेंगे अनूप मिश्रा

प्रतीक- स्वर्णजयंती विशेषांक का विमोचन करेंगे अनूप मिश्रा

ग्वालियर 11 सितम्बर 08। लक्ष्मीबाई स्मारक हायर सेकेण्डरी स्कूल की पत्रिका प्रतीक के स्वर्णजयंती विशेषांक का उच्च शिक्षा जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा 13 सितम्बर को लोकार्पण करेंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय करेंगे तथा राष्ट्रीय विचार धारा के चिन्तक श्रीयुत श्रीधर पराड़कर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होगे।

       इस आयोजन मे भास्कर के संपादक श्री हरिमोहन शर्मा एवं नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक विशिष्टअतिथि होंगे। संस्था के भूतर्पूर्व छात्र पूर्व विधायक लाखन सिंह, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष माधव सिंह दांगी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट सुमन गूर्जर, विवेकानंद केन्द्र भिण्ड के पीयूष ताम्बे, मध्यस्वेदश गुना के संपादक अतुल तारे, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. वाय.एस. वर्मा, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सुरेश डंडौतिया, चौथी दुनिया के ब्यूरो चीफ नरेन्द्र मिश्रा, स्वदेश ग्वालियर के प्रबंधक कल्याण सिह कौरव, पार्षद जगदीश सविता, रेलवे अधिकारी प्रवीण पचौरी, पत्रकार दीपाली श्रीवास्तव भाग लेने आ रहे है। भूतपूर्व विद्यार्थी समाजवादी पार्टी विधायक दल के नेता डॉ. सुनीलम नगर निरीक्षक रवि गर्ग को भी आमंत्रित किया गया है। विमोचन समारोह में नगर के साहित्यकारों, पत्रकारों, रंग कर्मियों एवं समाज सेवियों को भी आमंत्रित किया गया है। डॉ. उपेन्द्र विश्वास एवं प्रो. श्रध्दा सक्सेना पत्रिका का मूल्यांकन प्रस्तुत करेंगे। प्रतीक के स्वर्णजयंती विशेषांक का सम्पादन डॉ. शिव बरूआ ने किया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: