शनिवार, 20 सितंबर 2008

महापौर विकास नगर में नागरिकों से जनसम्पर्क करने पहुंचे

महापौर विकास नगर में नागरिकों से जनसम्पर्क करने पहुंचे

ग्वालियर दिनांक 18.09.2008- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर आज विकास नगर क्षेत्र में जनसम्पर्क करने पहुंचे, जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना । नागरिको के द्वारा सड़को की खराब हालत की शिकायत करने पर स्थल पर मौजूद सहायकयंत्री श्री पचौरी को मौलिक कार्यो के कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये गये। महापौर द्वारा विकास नगर की पेयजल समस्या के निदान हेतु एक बोर कराये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर द्वारा स्वीकार किया गया कि आज ग्वालियर के 30 प्रतिशत क्षेत्रों में तिघरा का पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने नागरिको से वादा किया । सन् 2009 के अंत तक सम्पूर्ण क्षेत्र में शत-प्रतिशत घरों में तिघरा का पानी पहुंचेगा। महापौर महोदय द्वारा स्थानीय नागरिको से घर-घर से कचरा सग्रंह करने की जानकारी ली।

नागरिको द्वारा कचरा संग्रह किये जाने की सूचना देने पर महापौर द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई नागरिको द्वारा सड़क पर खुले पडे चेम्बरों की शिकायत किये जाने पर तत्काल सहायक यंत्री ग्वालियर श्री पचौरी को 3 दिन के अंदर चेम्बर बदले जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आज शाम तक सभी बिना कवर वाले चैम्बरों की सूची बनाई जाये तथा सोमवार तक हरहाल में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये । स्थानीय नागरिकों द्वारा फूलबाग से सेवा नगर पुलिया तक मुख्य मार्ग के डम्बरीकरण कराये जाने की मांग पर श्री पचौरी, सहायक यंत्री को तत्काल उक्त सड़क़ निर्माण एवं सड़क चौडीकरण किये जाने हेतु ऐस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये गये। डॉ हरितवाल के अस्पताल के पास मुख्य मार्ग से निकले नाले को ठीक कराने के संबंध में पार्षद अविनाश दुवे चून्नु द्वारा महापौर से आग्रह किया गया । जिस पर तत्काल नाले टीक कराये जाने हेतु निर्देश सहायक यंत्री श्री पचौरी को दिये गये। नागरिको की मार्ग पर डॉ. भसीन के अस्पताल के पास तथा खेरापति सांई बाबा के मंदिर के पीछे दो सोडियम लैम्प लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये। महापौर द्वारा नागरिकों को बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर क्षेत्र के लिये उपनगरीय कार्यालय आयुक्त क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4 पर खोला गया है। इस कार्यालय पर शीघ्र ही टैक्स इत्यादि जमा करने की सुविधायें भी प्रांरभ की जावेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय पर निगम के उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया तथा सहायक आयुक्त गुलाबराव काले बैठते हैं, आप अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की शिकायत इन्हें करें तथा निराकरण न किये जाने पर मुझे सूचित करें । उन्होंने सहायक आयुक्त तथा उपायुक्त भदौरिया को स्थल पर ही निर्देश दिये कि वे नागरिकों की आने वाली टेलीफोन शिकायतों का तत्काल निराकरण करें।

महापौर के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद अविनाश दुबे उर्फ चुन्नू, कमल शर्मा तथा ओमप्रकाश पुष्प उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: