शनिवार, 29 अगस्त 2009

ग्वालियर शहरी विकास परियोजना (2031) -''उत्थान''

ग्वालियर शहरी विकास परियोजना (2031) -''उत्थान''

ग्वालियर दिनांक 28.08.2009- ग्वालियर शहरी विकास परियोजना (2031) -''उत्थान'' के अंतर्गत शहर का सिटी डवलेप्मेंट प्लान बनाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन , माननीय महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में दिनांक 29 अगस्त 2009 प्रात: 10.30 को होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला मध्य प्रदेश गरीबोन्मुखी शहरी सेवा कार्यक्रम (एम.पी.यू.एस.पी.) के तत्वाधान् में ग्वालियर नगर निगम द्वारा आयोजित की गई है तथा इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए परामर्शदाता के रूप में वोयन्टस सॉल्यूशन प्रा. लि. को नियुक्त किया गया है। इसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्ति , विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण अधिकारी , जन प्रतिनिधि, ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी व एम.पी.यू.एस.पी. के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

इस कार्यशाला के अंतर्गत ग्वालियर शहर की अर्थव्यवस्था, बुनियादी सुविधाऐं शहरी परिवहन, विरासत संरक्षण, पर्यटन तथा पर्यावरणीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: