सोमवार, 24 अगस्त 2009

मदाखलत दस्ते द्वारा आज स्थाई एवं अस्थाई अनेक अतिक्रमण हटाये गये

मदाखलत दस्ते द्वारा आज स्थाई एवं अस्थाई अनेक अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 20.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आज मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि हेम सिंह की परेड स्थित निगम कॉलोनी में जर्जर हो चुके भवनों की आई. एच. एस. डी.पी योजना के तहत तुडाई कार्यक्रम जारी है। उसके अंतर्गत बचे 6 भवनों की तुडाई आज दिनांक 20.08.20009 को कराई गई। क्षेत्र क्र. 19 के उपयंत्री पवन शर्मा, राजीव सोनी, क्षेत्राधिकारी हरिनारायण शर्मा आर. आई. ज्ञान सिंह की निशानदेही में उक्त कार्यवाही कराई गई।

 

       ए.जी ऑफिस रोड, माधव नगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड, कटोराताल रोड, आमखो, मॉडरे की माता चोराहा के.आर.जी चौराहा कम्पू, रोड माधोगंज चौराहा बाडा, सराफा, पाटनकर बाजार, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी फूलबाग आदि क्षेत्रों से रोड पर खडे ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया एवं अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये।

 

       सिटी सेंटर ए.जी ऑफिस रोड,चेतकपुरी चौराहा, कटोराताल रोड, के.आर.जी चौराहा आदि स्थानों से एवं क्षेत्र क्र. 5 के शिकायती पत्र के आधार पर कांच मील क्षेत्र से एवं मुरार ठाठीपुर क्षेत्रों से 25 आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड खिडक में दाखिल करवाए गये एवं 19 मवेशी झांसी रोड खिडक से लाल टिपारा गऊशाला भिजवाए गये।

 

आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह एवं समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: