सोमवार, 24 अगस्त 2009

हेम सिंह की परेड पर जर्जर 48 क्वार्टर तोडे गये

हेम सिंह की परेड पर जर्जर 48 क्वार्टर तोडे गये

ग्वालियर दिनांक 19.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में मदाखलत दस्ते द्वारा आज हेम सिंह की परेड नगर निगम कॉलोनी के जर्जर हालत में 60 क्वार्टर थे उनमें से 48 क्वार्टर क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 19 के उपयंत्री पवन शर्मा, राजीव सोनी आर.आई ज्ञान सिंह की निशानदेही पर थ्रीडी मशीन से तुडवाये गये । उक्त स्थान पर आई.एच.एस.डी.पी. योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को भवन निर्माण कर उपलब्ध कराये जावेंगे। क्वार्टर न0. 25 से 28 तक के क्वाट्ररों में डॉ. अम्बेडकर माध्यमिक विद्यालय शिक्षण संस्था के नाम उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश तथा क्वार्टर न0. 60 जो कि जी.एल. दोहरे के नाम से एलॉट है इन पर भी स्थगन आदेश होने से उपरोक्त 6 क्वार्टर नही तोडे गये। बाकि 6 क्वार्टरों की तुडाई 20.8.2009 को की जावेगी।

       आज कार्यवाही के दौरान माधवगंज थाना पुलिस बल महिला पुलिस बल उपस्थित    रहा । इसके अतिरिक्त मदाखलत दस्ते द्वारा चेतकपुरी, अचलेश्वर रोड, के.आर.जी. कॉलेज, माधवगंज, सराफा, राम मंदिर, इंदरगंज, पडाव, स्टेशन बजरिया, 7 न. चौराहा मुरार आदि स्थानों से 30 मवेशी पकडकर झॉसी रोड खिडक में बंद कराई गई । आज की कार्यवाही मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन सहायक निरीक्षक अजय सक्सेना , सुघर सिंह, श्याम शर्मा की उपस्थिति में की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: