शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

जनसुनवाई में 54 प्रकरण सुने गये शुक्रवार से अवैध तलघरों की तुडाई के निर्देश

जनसुनवाई में 54 प्रकरण सुने गये शुक्रवार से अवैध तलघरों की तुडाई के निर्देश

ग्वालियर दिनांक 25.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज जनसुनवाई के दौरान 54 नागरिकों की शिकायतें सुनी गई जिनमें सर्वाधिक शिकायतें पी.एच.ई. तथा अतिक्रमण विभाग की 12-12 प्राप्त हुई तथा सफाई न होने संबंधी स्वास्थ्य विभाग की 11 शिकायतें प्राप्त हुई पी.एच.ई. तथा सफाई की शिकायतों के निराकरण हेतु निगमायुक्त द्वारा तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों में जॉच हेतु सिटी प्लानर विष्णु खरे को निर्देश दिये कि वे 7 दिन के अन्दर जॉच कर कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। विद्युत विभाग में शिव नगर गली न. 1 में खम्बे की स्ट्रीट लाईट विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा खोलकर ले जाने की रोचक शिकायत प्राप्त हुई। श्री अतबल सिंह यादव द्वारा स्थल पर ही टेलीफोन से जानकारी प्राप्त की गई जिसमें पाया गया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी 6 टयूब लाईट के सेट मरम्मत के नाम पर निकालकर ले गये । उक्त सेटों को तत्काल मरम्मत कर लगाने के निर्देश निगमायुूक्त द्वारा दिये गयें । एक अन्य महत्वूपर्ण शिकायत में सेकेण्ड बटालियन गडढे वाला मोहल्ले में निवास करने वाली एक महिला ने की जिसमें तीन माह से पानी नही पहुॅचने तथा पानी खरीदने की शिकायत की गई इस पर निगमायुूक्त द्वारा कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई बाथम को प्रकरण का निरीक्षण कर जॉच करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा चार शहर का नाका कि स्ट्रीट लाईटें चालू करने सहित सरमन सिंह पार्क जेल रोड पर विद्युत व्यवस्था करने चार शहर का नाका से काली माता मंदिर शमशान घाट पर बंद लाइटें चालू करने के निर्देश भी जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिये। निगमायुक्त द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त तलघरों की शिकायत पर सिटी प्लानर को निर्देशित किया कि वे आगामी शुक्रवार से अवैध रूप से शहर में बन रहे तलघरों के विरूद्व अभियान चलाकर तलघरों की तुडाई करें उन्होने कहा कि कम से कम 10 दिन तक अभियान चलाकर शहर के सभी अवैध तलघर तोडे जाये । सिटी प्लानर द्वारा निगमायुक्त को आश्वासन दिया गया कि आगामी शुक्रवार से तलघर तोडों अभियान चलाया जावेगा। शब्दप्रताप आश्रम में नागरिकों द्वारा प्रस्तावित रोड का निर्माण में बिलवं होने के कारण मोहन विटवेकर तथा पूर्व पार्षद गजेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा। निगमायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया अगले 3 दिन में शब्दप्रताप आश्रम में सडक निर्माण कार्य में तेजी लाई जावेगी। एक अन्य शिकायत के दौरान निगमायुक्त द्वारा विभिन्न विभाग अधिकारियों को उनके कार्यालयों से संबंधित प्रकरण रिकॉर्ड में जमा न करने पर कडी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि निगम के समस्त विभाग अधिकारी अपने विभागों की ऐसी फॉइलें जिनमें कार्य पूर्ण हो चुूके है, अनिवार्य रूप से निगम के रिकॉर्ड विभाग में जमा करावें। संपत्तिकर के नामातंरण इत्यादि के प्रकरण भी 7 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा जनसुनवाई के दौरान दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: